menu-icon
India Daily

मानसून में काम आता है AC का ये सीक्रेट बटन, ऑन करते ही कमरे से उमस कर देता है बाहर

AC Dry Mode: मानसून सीजन में उमस बहुत ज्यादा हो जाती है जिसके चलते घर में बैठना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में अगर आपके घर में AC है तो आप एक फीचर के जरिए उमस को घर से बाहर कर सकते हैं. इस फीचर का नाम Dry Mode है. इसे कैसे इस्तेमाल किया जाता है और यह कैसे मदद करता है, चलिए जानते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
AC Dry Mode
Courtesy: Canva

AC Dry Mode: गर्मी के दौरान एसी जितना मददगार रहता है उतना ही मानसून में भी रहता है. इसमें कई फीचर्स होते हैं जो हर मौसम में बढ़िया काम करते हैं. एसी ड्राई मोड, जो अक्सर एयर कंडीशनिंग यूनिट्स में पाया जाता है, कमरे में नमी को कम करने के लिए डिजाइन किया जाता है. एसी ड्राई मोड इनडोर ह्यूमिडिटी लेवल को खत्म करने में और बिजली बचाने में मदद करता है. 

हालांकि, कई लोगों को इस मोड के बारे में पता नहीं होता है. यह मोड कमरे की ह्यूमिडिटी को खत्म करता है जिससे आपको चिपचिपी गर्मी से राहत भी मिलती है और एनर्जी बचाने में भी मदद मिलती है. यह मोड कैसे काम करेगा, चलिए जानते हैं. 

जानें AC Dry Mode के बारे में: 

इस मोड को खास बारिश के मौसम में इस्तेमाल किया जाता है. यह कमरे को ठंडा और ड्राई रखता है जिससे चिपचिपी गर्मी से राहत मिलती है. यह मोड एक तरह से डीह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है. यह मोड अपने आप ही एसी के कंप्रेसर को थोड़े समय के लिए ऑन और ऑफ कर देता है. यह एसी के फैन की स्पीड को स्लो कर देता है. जब पंखे की स्पीड कम रहती है तो यह इवैपोरेटर कॉयल को ठंडा करने का काम करता है. इससे हवा में जितनी भी नमी होती है वो भी कंप्रेस हो जाती है. ये नमी कंप्रेस होकर ड्रेन पाइप में या पैन में इक्ट्ठा हो जाती है और कमरा ठंडा हो जाता है. 

कम बिजली होती है खर्च: 

एसी में कूल मोड होता है जब आप उसे ऑन करते हैं तो वो नॉर्मल से ज्यादा बिजली खर्च करता है. वहीं, जब ड्राय मोड ऑन किया जाता है तो कूल मोड के मुकाबले कम बिजली खपत होती है. ऐसे में एनर्जी एफिशियंसी के मामले में भी ये मोड काफी अच्छा है.