AC service & Repair: गर्मियों का मौसम आते ही एयर कंडीशनर (AC) की जरूरत सबसे ज्यादा महसूस होती है. लेकिन अगर आपने बिना तैयारी के एसी ऑन कर लिया, तो यह सही से काम नहीं करेगा या अचानक खराब हो सकता है.
इसलिए, गर्मियों में एसी चलाने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां बरतना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
अगर एसी लंबे समय से बंद पड़ा है, तो उसे बिना सर्विस कराए न चलाएं. एसी की सर्विसिंग से इसकी कूलिंग क्षमता बनी रहती है और बिजली की खपत भी कम होती है.
एसी के फिल्टर में धूल और गंदगी जमा हो जाती है, जिससे एयरफ्लो प्रभावित होता है. फिल्टर को हर महीने साफ करना जरूरी है, ताकि ठंडी हवा सही तरीके से बाहर आ सके.
अगर एसी में गैस लीक हो रही हो, तो उसकी कूलिंग पर असर पड़ेगा. सर्विसिंग के दौरान गैस का दबाव (pressure) जांच कराएं और जरूरत पड़ने पर गैस भरवाएं.
एसी का स्विच, प्लग और वायरिंग सही स्थिति में है या नहीं, यह देखना जरूरी है. खराब वायरिंग से शॉर्ट सर्किट या एसी का जलना जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
अक्सर लोग गर्मी में एसी चालू करने जाते हैं और पाते हैं कि रिमोट की बैटरी खत्म हो गई है. इसलिए पहले ही बैटरियों को बदलकर जांच लें.
अगर आपके एसी की आउटडोर यूनिट धूल से ढकी हुई है, तो इसकी परफॉर्मेंस खराब हो सकती है. इसे अच्छी तरह साफ करें और आसपास किसी भी रुकावट को हटा दें.
एसी के थर्मोस्टेट की सेटिंग्स चेक करें और सुनिश्चित करें कि वह सही तापमान पर सेट हो. सही सेटिंग्स से बिजली की खपत कम होगी और ठंडक अधिक मिलेगी.
गर्मियों में बिना तैयारी के एसी ऑन करने से आपको परेशानी हो सकती है. इसलिए, सही मेंटेनेंस और चेकअप करके ही एसी का उपयोग करें, ताकि यह सही तरीके से काम करे और बिजली की भी बचत हो.