IPL 2025

AC Safety Alert: अगर नहीं दिया इन जरूरी बातों पर ध्यान तो हो जाएगा AC में ब्लास्ट

AC Safety Alert: गर्मी का मौसम पूरी तरह से शुरू होने में अभी समय है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर में एसी ऑन करने जा रहे हैं तो आपको भी कुछ गलती करने से बचना चाहिए. 

Imran Khan claims

AC Safety Alert: गर्मी के मौसम के फिर से आने के साथ ही कई घरों में एयर कंडीशनर का इस्तेमाल शुरू हो गया है. हालांकि, गर्मी से बचने के लिए AC ऑन करने से पहले कुछ सावधानियां बरतना जरूरी हैं. गर्मी के मौसम में AC के फटने की खबरें आना आम बात है, इसलिए बंद पड़े यूनिट के साथ सावधानी बरतना जरूरी है.

गर्मी का मौसम पूरी तरह से शुरू होने में अभी समय है. ऐसे में अगर आप भी अपने घर में एसी ऑन करने जा रहे हैं तो आपको भी कुछ गलती करने से बचना चाहिए. 

अपना एयर कंडीशनर चालू करने से पहले कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए:

  • सुनिश्चित करें कि सभी इलेक्ट्रिकल कनेक्शन सेफ हैं. ढीले कनेक्शन से शॉर्ट सर्किट हो सकता है और संभावित रूप से विस्फोट भी हो सकता है.

  • कई लोग महीनों तक बंद रहने के बाद गलती से कवर हटाकर AC चालू कर देते हैं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि सब कुछ ठीक से काम कर रहा है, पहले इसकी सर्विसिंग करवाना समझदारी है.

  • स्प्लिट या विंडो AC यूनिट का इस्तेमाल करने से पहले, किसी भी गैस लीक की जांच करें. लीक आपके AC की कूलिंग क्षमता को काफी हद तक कम कर सकता है.

  • अपने AC पर अतिरिक्त दबाव डालने से बचने के लिए, टर्बो मोड का इस्तेमाल करें. जब कमरा नॉर्मल टेम्प्रेचर पर पहुंच जाएं को इसे नॉर्मल स्पीड में स्विच कर दें. 

  • AC को लगातार लंबे समय तक चलाने से बचें जिससे ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है, जिससे विस्फोट का खतरा बढ़ जाता है.

  • अगर आपके एरिया में अक्सर बिजली के उतार-चढ़ाव का एक्सपीरियंस होता है, तो अपने AC के लिए एक अच्छे स्टेबलाइजर में निवेश करें. 

India Daily