menu-icon
India Daily

AC खरीदने के बाद भी होते हैं 100 टंटे, कोई नहीं बताता है इनके बारे में

AC Hidden Charges: अगर आप AC खरीदने जा रहे हैं तो आपको इनके 6 हिडन चार्जेज के बारे में जानना होगा. यहां हम आपको इन्हीं के बारे में बता रहे हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
AC Hidden Charges

AC Hidden Charges: गर्मी का महीना आ चुका है और लोग AC खरीदने जाने लगे हैं. AC खरीदने के लिए 30 से 35 हजार रुपये का खर्चा तो आराम से हो जाता है. लोगों को लगता है कि इसके बाद कोई खर्चा नहीं होगा, जबकि ऐसा नहीं है. एयर कंडीशनर खरीदने के बाद भी कुछ ऐसे खर्चे होते हैं जो अचानक से आते हैं और झटका लग जाता है. हालांकि, यह खर्चे बहुत ज्यादा नहीं होते हैं लेकिन फिर भी अगर कोई खर्चा अचानक आ जाए तो गुस्सा तो आता ही है. यहां हम आपको AC लगाने के बाद के खर्चों के बारे में बता रहे हैं. 

इंस्टाॅलेशन चार्ज: AC तो खरीद लिया लेकिन उसे इंस्टॉल तो कराना पड़ता है न. कई कंपनियां इंस्टॉलेशन फ्री नहीं देती हैं. इसके लिए आपको पैसे देने पड़ते हैं. इंस्टॉलेशन के चार्ज कम नहीं होते हैं बल्कि 5 से 6 हजार रुपये होते हैं. ऐसे में जब भी आप AC खरीदें तो डीलर से पहले यह पता कर लें कि इंस्टॉलेशन फ्री है या नहीं और अगर फ्री नहीं है तो इसका चार्ज कितना लगेगा, जिससे आपको अचानक झटका न लगे. 

डिलीवरी चार्ज: जब भी आप किसी डीलर से AC खरीदते हैं तो आपको उसकी डिलीवरी के लिए भी पैसे देने पड़ते हैं. इसका खर्च भी 500 रुपये तक आ जाता है. ऑनलाइन AC खरीदने पर यह चार्ज नहीं लगता है लेकिन ऑफलाइन में ज्यादातर देना पड़ता है.

वॉल माउंट: जब आउटडोर यूनिट को बाहर लगाया जाता है तो उसके लिए वॉल माउंट लिया जाता है जिसका आपको अलग से चार्ज देना होता है. यह चार्ज यूजर्स को पता नहीं होता है और अचानक से उन्हें पता चलता है. इसकी कीमत 1,000 रुपये तक हो सकती है. 

कॉपर पाइप: वैसे तो हर AC के साथ 3 मीटर तक का फ्री पाइप आता है लेकिन अगर जरूरत पड़ती है तो आपको खुद से एक्स्ट्रा भी खरीदना होता है. बता दें कि 3 मीटर पाइप की कीमत 4,500 रुपये तक हो सकती है. 

ड्रेनेज पाइप: AC लगाया है तो ड्रेनेज पाइप को लगाना होगा ही. इसके लिए भी आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं जो 500 रुपये तक हो सकते हैं. 

पॉवर प्लग: AC खरीदने के बाद आपको पावर प्लग की जरूरत भी पड़ेगी. इसे भी आपको खरीदना होगा. इसकी कीमत 150 रुपये तक हो सकती है. 

कुल मिलाकर करीब 6 से 8 हजार रुपये तक का खर्च आ जाता है.