Aadhaar अपडेट की तारीख बढ़ी लेकिन हर जानकारी नहीं होगी फ्री में अपडेट

Aadhaar Update: आधार कार्ड को अपडेट कराने की तारीख बढ़ गई है लेकिन अभी भी कुछ ऐसी सर्विसेज हैं जिन्हें अपडेट कराने के लिए आपको पैसे देने होंगे. वो कौन-कौन सी सर्विसेज हैं, चलिए जानते हैं.

Shilpa Srivastava

Aadhaar Update: यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक बार फिर आधार अपडेट करने की फ्री सर्विस की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब आप 14 जून 2025 तक अपने आधार कार्ड की जानकारी ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. पहले यह तिथि 14 दिसंबर 2023 थी, लेकिन सरकार ने यह कदम उठाया है जिससे उन लोगों को सुविधा मिल सके, जिन्होंने पिछले कई सालों से अपने आधार कार्ड की जानकारी अपडेट नहीं की है.

इस फ्री सर्विस का लाभ केवल डेमोग्राफिक जानकारी (जैसे नाम, जन्म तिथि, पता, और मोबाइल नंबर) को अपडेट करने के लिए ही लिया जा सकता है. अगर आपको अपने बायोमेट्रिक (जैसे फिंगरप्रिंट, आईरिस स्कैन या फोटो) में बदलाव करना है, तो आपको नजदीकी आधार सेंटर में जाकर नॉमिनल शुल्क देकर यह अपडेट कराना होगा. 

बायोमेट्रिक अपडेट क्यों जरूरी हैं? 

जो लोग समय के साथ अपने बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट, आंखों का स्कैन या फोटो) में बदलाव महसूस करते हैं, जैसे कि उम्र बढ़ने के कारण, दुर्घटनाओं या ऑपरेशन के कारण बायोमेट्रिक्स में बदलाव हुआ हो, उनके लिए बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूरी है. इसके अलावा, जो बच्चे 15 साल के हो चुके हैं, उनके लिए भी बायोमेट्रिक अपडेट करना जरूरी है क्योंकि बच्चों के बायोमेट्रिक्स में बदलाव आता है.

आधार ऑनलाइन कैसे अपडेट करें (मुफ्त सेवा) आधार की जानकारी अपडेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें:

  • इसके लिए आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.

  • अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजे गए OTP का इस्तेमाल करके लॉगिन करें.

  • आधार में मौजूद जानकारी को चेक करें- जैसे नाम, पता, जन्मतिथि आदि. अगर कोई जानकारी गलत हो या अपडेट करनी हो, तो आगे बढ़ें.

  • जो जानकारी आपने अपडेट करनी है, उसके सपोर्ट में सही डॉक्यूमेंट को स्कैन करके JPEG, PNG या PDF फॉर्मेट में अपलोड करें. डॉक्यूमेंट्स का साइज 2MB से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

  • एक बार सबमिट करने के बाद आपको एक 14 अंकों का अपडेट रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा, जिसे आप ट्रैक कर सकते हैं.

  • आपके अपडेट को एक्सेप्ट करने के बाद आप नया आधार कार्ड सीधे पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं.

आधार को अपडेट रखना क्यों जरूरी है?

आधार एक 12 अंकों का यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर है, जो भारत सरकार द्वारा नागरिकों को दिया जाता है. यह न केवल सरकारी स्कीम्स का लाभ लिया जा सकता है. इसलिए, आधार की जानकारी हमेशा सही और अपडेट रखना जरूरी है.

UIDAI ने जोर देकर कहा है कि सभी आधार धारक, विशेषकर वे लोग जिनका आधार 10 साल से अधिक पुराना है, और वे जो बच्चे अब 15 वर्ष के हो चुके हैं, इस मुफ्त अपडेट सेवा का लाभ उठाएं. अब जब कि अंतिम तिथि 14 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है, तो सभी आधार धारकों को इस अवधि के भीतर अपनी जानकारी अपडेट करनी चाहिए.