menu-icon
India Daily

Aadhaar Tips: बिना आधार नंबर बताए आसानी से हो जाएगी eKYC, फटाफट करें इस ऐप को डाउनलोड

mAadhaar ऐप के जरिए आप पेपरलेस ऑफलाइन eKYC कैसे करा सकते हैं, इसकी जानकारी हम आपको यहां स्टेप बाय स्टेप दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Aadhaar tips

हाइलाइट्स

  • mAadhaar ऐप करेगी eKYC में मदद
  • आसानी से कर पाएंगे डॉक्यूमेंट्स शेयर

UIDAI ने आधार का इस्तेमाल कर eKYC प्रोसेस को आसान बनाने के लिए mAadhaar ऐप में पेपरलेस ऑफलाइन eKYC फीचर लॉन्च किया था. mAadhaar एक ऐसी ऐप है जो आधार से संबंधित कई सर्विसेज उपलब्ध कराती है. अगर आपको भी किसी सर्विस के लिए केवाईसी करानी है तो आप इस सर्विस का लाभ उठा सकते हैं. चलिए जानते हैं कैसे कराएं पेपरलेस ऑफलाइन eKYC.

क्या है पेपरलेस ऑफलाइन eKYC सुविधा:

सबसे पहले यह जानते हैं कि यह सर्विस है क्या. mAadhaar ऐप में पेपरलेस ऑफलाइन eKYC सुविधा नो योर कस्टमर (eKYC) प्रोसेस का हिस्सा है. यह प्रोसेस ऑर्गेनाइजेशन्स को ग्राहकों की पहचान को वेरिफाई करने में मदद करता है. mAadhaar ऐप में ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए डॉक्यूमेंट्स कलेक्ट किए जाते हैं. यह यूजर ऑनबोर्डिंग से पहले का प्रोसेस है. इसके लिए आपको अपना आधार नंबर देने की भी जरूरत नहीं है. 

UIDAI के अनुसार, यह प्रोसेस एकदम सुरक्षित है. इन डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल केवल यूजर की पहचान को आइडेंटिफाई करने के लिए ही किया जाता है. अगर आप जानना चाहते हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल कैसे किया जाए तो हम आपको इसका स्टेप बाय स्टेप तरीका बताते हैं. 

mAadhaar ऐप में पेपरलेस ऑफलाइन eKYC सर्विस का इस्तेमाल कैसे करें: 
स्टेप 1: प्ले स्टोर या ऐप्पल ऐप स्टोर से mAadhaar ऐप डाउनलोड या अपडेट करें.
स्टेप 2: अपना रजिस्टर्ड फोन नंबर डालें. इस पर एक OTP आएगा इसके जरिए लॉगइन करें. 
स्टेप 3: इसके बाद नीचे दिए गए सर्विसेज टैब पर टैप करें और Aadhaar Services के अंदर पेपरलेस ऑफलाइन eKYC पर जाएं.
स्टेप 4: इस पर टैप करने के बाद आधार नंबर, शेयर कोड और सिक्योरिटी कैप्चा दर्ज करें.
स्टेप 5: Request OTP बटन पर टैप करें.
स्टेप 6: ओटीपी दर्ज करें और Verify बटन पर टैप करें. 
स्टेप 7: अब आपको Share eKYC पर टैप करना होगा. फिर उस ऐप को सेलेक्ट करें जिसके जरिए आप eeKYC डॉक्यूमेंट शेयर करना चाहते हैं. 

ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए mAadhaar ऐप आपको शेयर कोड और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ .zip फाइल को ऑर्गेनाइजेशन या सर्विस प्रोवाइडर के साथ शेयर करने की अनुमति देता है. इसे आप WhatsApp, ईमेल आदि के जरिए शेयर कर सकते हैं.