Aadhaar Card Loan Fake Message: क्या आपके पास कोई ऐसा मैसेज आया है जिसमें आपको महज 2 फीसद पर लोन देने की बात कही गई है? साथ ही यह भी कहा गया है कि यह सरकार की तरफ से दिया जा रहा है? मैसेज में बताया गया है कि यूजर अपने आधार कार्ड का इस्तेमाल करके आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है. अगर हां, तो यह खबर खास आपके लिए है. सबसे पहले जानते हैं क्या है मैसेज-
क्या है मैसेज-
पूरी तरह से फर्जी है खबर:
अगर आपके पास इस तरह का कोई मैसेज आया है तो आपको सतर्क हो जाना चाहिए. पीआईबी फैक्ट चेक ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X के जरिए बताया है कि यह फेक मैसेज है और इसमें कोई लोन नहीं दिया जा रहा है. इस मैसेज में 2 फीसद पर लोन देने की बात कही गई है लेकिन इसके जरिए केवल यूजर की जानकारी ही चुराई जा रही है, लोन नहीं दिया जा रहा है. यहां देखें पोस्ट:
एक फर्जी मैसेज में पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से 2% सालाना ब्याज पर लोन दिए जाना का दावा किया जा रहा है.#PIBFactcheck
➡️कृपया ऐसे फर्जी संदेशों को शेयर न करें.
➡️यह आपकी निजी जानकारी चुराने का भी प्रयास हो सकता है. pic.twitter.com/TTRo5q7JWK
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 27, 2024
इस तरह के साइबर फ्रॉड से कैसे बचें:
यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का कोई फेक मैसेज सर्कुलेट हुआ हो. इस तरह के मैसेज पहले भी वायरल होते रहे हैं. ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
इस तरह के किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें. अगर आपको लोन की जरूरत है तो बैंक की आधिकारिक वेबसाइट या बैंक जाकर पता करें.
इसके साथ ही किसी को भी कॉल या मैसेज पर अपनी निजी जानाकरी शेयर नहीं करनी चाहिए. इससे न ही सिर्फ आपकी निजी जानकारी चोरी होने का खतरा रहता है, बल्कि आपका अकाउंट भी खाली किया जा सकता है.