WhatsApp Account BAN: आज की दुनिया में WhatsApp एक बेहद जरूरी ऐप्लिकेशन बन गई है जिससे हम सभी अपने परिवार या दोस्तों के साथ कनेक्टेड रह सकते हैं. हालांकि, यह न केवल दोस्तों और परिवार के साथ जुड़े रहने की सुविधा देता है, बल्कि इसके साथ कई दैनिक काम भी आसानी से किए जा सकते हैं. लेकिन अगर WhatsApp अकाउंट के साथ कोई गलती कर दते हैं तो आपका अकाउंट बंद हो सकता है.
बता दें कि हाल ही में WhatsApp ने घोषणा कर बताया है कि कंपनी ने फरवरी महीने में भारत में लगभग 9.7 मिलियन अकाउंट पर बैन लगा दिया है. अगर आपको अपने अकाउंट को एक्सेस करने में परेशानी आ रही है तो यह हो सकता है कि आपका अकाउंट बैन हो गया हो. ऐसे में आपको यह समझना होगा कि अकाउंट बैन होने के कारण क्या हैं, जिससे ये गलती आप न करें.
WhatsApp ने अपनी मंथली सिक्योरिटी रिपोर्ट पब्लिश करता है जिसमें कहा गया है कि सिक्योरिटी उल्लंघनों और प्लेटफॉर्म के नियमों के उल्लंघन के लिए इन अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. कंपनी के प्रवक्ता ने यह भी बताया है कि WhatsApp स्पैम, फर्जी मैसेजेज और स्कैम एक्टिविटीज से निपटने के लिए अपनी पॉलिसी को लगातार सख्त कर रहा है.
यूजर को किसी तरह की कोई दिक्कत न आए इसलिए WhatsApp आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डाटा साइंस, एडवांस सिक्योरिटी और एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है. यह यूजर्स को किसी भी तरह के स्कैम से बचाने में मदद करता है. साथ ही नियमों का भी ध्यान रखता है.
अगर आप WhatsApp पर स्पैम मैसेज भेजते हैं तो आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है.
मैसेज या सोशल मीडिया पोस्ट को बेकार में फॉरवर्ड न करें.
नफरत फैलाने वाले भाषण या किसी भी ऐसे कंटेंट को शेयर न करें जो भावनाओं को ठेस पहुंचाए.
मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर एडल्ट कंटेंट या आपराधिक एक्टिविटी से संबंधित कुछ भी भेजने से बचें.