menu-icon
India Daily

घर पर पुराने पड़े स्मार्टफोन की स्पीड हो जाएगी नए फोन जैसी, बस करें ये काम

Slow Smartphone Tips: अगर आपके पास पुराना फोन है जो स्लो हो गया है और आप उसे फेंकने या किसी को दे देने का प्लान कर रहे हैं तो रुक जाइए. हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए आप आसानी से अपने पुराने फोन को फास्ट कर सकते हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Slow Smartphone Tips
Courtesy: Canva

Slow Smartphone Tips: क्या आपका पुराना स्मार्टफोन स्लो हो गया है? अगर हां, तो आज का ये आर्टिकल आपके लिए है. कई बार हमारा फोन पुराना होने के चलते स्लो होने लगता है और हम उसे इग्नोर कर देते हैं. हमें लगता है कि फोन पुराना है इसलिए स्लो हो रहा है. हालांकि, ये भी एक कारण हो सकता है लेकिन इसे ठीक किया जा सकता है. कई ऐसी टिप्स हैं जिनके जरिए पुराने फोन की स्पीड को भी फास्ट किया जा सकता है. 

यहां हम आपको 10 टिप्स दे रहे हैं जो आपके पुराने पड़े फोन को भी नए जैसा फास्ट बना देंगे. इनके जरिए आप बिना किसी परेशानी के अपने डिवाइस की परफॉर्मेंस बेहतर बना सकते हैं. 

पुराने फोन को इस तरह करें स्पीड अप: 

  1. अपना फोन रीस्टार्ट करना एक ऐसा प्रोसेस है. इससे टेंपरेरी फाइल्स क्लियर हो जाती हैं और मेमोरी भी खाली हो जाती है. 
  2. फोन या ऐप्स का कैशे डाटा क्लियर करने से फोन की स्पीड में कुछ सुधार दिखेगा. इसके लिए सेटिंग पर जाएं और फिर स्टोरेज पर जाकर कैश्ड डेटा पर जाएं. यहां से इसे क्लियर कर दें. 
  3. अगर फोन में बेकार की ऐप्स पड़ी हैं तो उन्हें हटा दें. जिन ऐप्स का इस्तेमाल नहीं करना है उन्हें डिलीट कर दें क्योंकि इससे फोन की मेमोरी भर जाती है और फोन स्लो हो जाता है. सिर्फ यही नहीं, ये बैकग्राउंड में भी चलती रहती है. 
  4. डिस्प्ले के एनिमेशन को डिसेबल कर दें. इसके लिए सेटिंग पर जाएं और About Phone पर जाएं. इसके बाद डेवलपर ऑप्शन को इनेबल करें जिसके लिए बिल्ड नंबर पर 7 बार टैप करें. फिर, डेवलपर ऑप्शन्स पर जाएं और विंडो एनीमेशन स्केल, ट्रांजिशन एनीमेशन स्केल और एनिमेटर ड्यूरेबल स्केल को 0.5x या ऑफ पर सेट करें.
  5. आपको समय-समय पर ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम को अपडेट करते रहना होगा. अपडेट में अक्सर परफॉर्मेंस में सुधार होता है और बग भी फिक्स कर दिए जाते हैं. 
  6. डेवलपर ऑप्शन में ओवरऑल रिस्पॉन्स को ठीक करने के लिए बैकग्राउंड प्रोसेस की संख्या को सीमित कर दें. 
  7. कई बार हमारे फोन में जबरदस्ती की स्टोरेज भरी रहती है. इसे आप खाली कर सकते हैं. बेकार पड़ी फोटो, वीडियो और बाकी की फाइल्स को हटा दें. इससे स्टोरेज खाली हो जाती है और स्टोरेज स्लो हो जाती है. 
  8. पुराने फोन में जितना हो सके उतनी लाइट ऐप्स का इस्तेमाल करें. 
  9. अगर किसी से भी कुछ फायदा नहीं हो रहा है तो आपको फोन को फैक्ट्री डाटा रिसेट कर देना होगा. इससे फोन में जो कुछ भी कमी होगी वो सभी अपने आप ठीक हो जाएगी.