Smartphone Hack Tips: स्मार्टफोन का हैक होना एक आम समस्या है. आजकल इस तरह के मामले काफी ज्यादा आने लगे हैं जिससे आपका डाटा हैक हो जाता है. ऐसे कई तरीके हैं जिनके जरिए हैकर्स पलक झपकते ही फोन का कंट्रोल हासिल कर लेते हैं. सिर्फ यही नहीं, हैकर्स सिम को क्लोन भी कर लेते हैं. फिर इसी सिम से यूजर्स के नाम पर फ्रॉड करते हैं. इस तरह की घटनाएं लगातार सुनने में आती रहती हैं.
कई बार हमें ऐसा लगता है कि हमारा फोन किसी ने हैक कर लिया है. लेकिन हम कुछ कर नहीं पाते हैं. हालांकि, अगर कभी आपको ऐसा लगे कि आपका फोन हैक हो गया है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. यहां हम आपको 9 टिप्स दे रहे हैं जो आपको तब करने हैं जब आपको शक हो कि आपका फोन हैक हो गया है.
सबसे पहले तो शांत रहें. आपको कुछ भी करने में जल्दबाजी नहीं करनी है.
आपको अपना पासवर्ड बदलना होगा. फोन, ईमेल, अकाउंट्स का पासवर्ड बदलें.
अपने अकाउंट पर टू स्टेप वेरिफिकेशन लगाएं जिससे अकाउंट पर सिक्योरिटी की एक्स्ट्रा लेयर रहेगी. फोन में मैलवेयर स्कैन करने के लिए किसी अच्छे मोबाइल एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल करें.
डाटा बैकअप लेना बेहद जरूरी है. अपने फोन का सारा डाटा किसी क्लाउड या कंप्यूटर में बैकअप ले लें.
फोन को फैक्ट्री रीसेट करना जरूरी है. अगर आपको शक है कि आपके फोन में कोई मैलवेयर या वायरस है तो आपको फोन को रीसेट कर देना होगा.
अगर आपने अपने फोन पर मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल किया है या ऑनलाइन पेमेंट की है तो आपको हैकिंग के बारे में अपने बैंकों को सूचित करना होगा.
किसी भी संदिग्ध एक्टिविटी या आपके नाम से खोले गए किसी अकाउंट को चेक करें. क्रेडिट कार्ड की सभी एक्टिविटी पर नजर रखें.
हैक की गंभीरता के आधार पर अपने फोन निर्माता, ऑपरेटर और लोकल अधिकारियों को सूचित करें.
आने वाले समय में हैकिंग रोकने के लिए मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें. साथ ही फोन को हमेशा अपडेटेड रखें.