menu-icon
India Daily

Instagram पर किसने किया है आपको Block? इन 8 तरीकों से करें पता

Instagram पर अगर आपको किसी ने ब्लॉक किया है तो उसे पता लगाने के कुछ तरीके हम आपको यहां बता रहे हैं. यहां 8 तरीके दिए गए हैं जिनके जरिए आप आसानी से यह पता लगा सकते हैं कि किस ने आपको इंस्टाग्राम पर ब्लॉक किया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Instagram Tips And Tricks

Instagram Tips And Tricks: Instagram अपने यूजर्स को प्राइवेसी एंड सिक्योरिटी चिंताओं के लिए दूसरों को ब्लॉक करने की अनुमति देता है. अगर कोई आपको Instagram पर ब्लॉक करता है, तो आपको इसकी नोटिफिकेशन नहीं दी जाती है. हालांकि, कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिनके जरिए आप यह चेक कर सकते हैं कि आपको किस ने ब्लॉक किया है. यहां हम आपको कुछ तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए यह काम आसान हो जाएगा. 

यहां हमने 8 तरीके दिए हैं जिनके जरिए यह आसानी से पता लगाया जा सकता है कि किस-किसने आपको ब्लॉक किया है. यहां हम आपको स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बताया है.

Instagram प्रोफाइल सर्च का इस्तेमाल करना: 

  • स्टेप 1: Instagram ऐप खोलें.

  • स्टेप 2: नीचे मेनू पर सर्च बटन पर टैप करें.

  • स्टेप 3: नाम या यूजरनेम सर्च करें.

DM का इस्तेमाल करना: 

  • स्टेप 1: Instagram खोलें.

  • स्टेप 2: टॉप राइट कॉर्नर में मैसेज बटन पर टैप करें.

  • स्टेप 3: टॉप पर सर्च फील्ड में व्यक्ति का Instagram नाम या यूजरनेम दर्ज करें.

  • स्टेप 4: एक बार जब आप चैट स्क्रीन पर आ जाएं तो टॉप पर यूजरनेम पर टैप करें. यह Instagram यूजर के तौर पर दिखाई देगा.

टैग का इस्तेमाल करना: 

  • स्टेप 1: Instagram ऐप में, कोई पोस्ट या स्टोरी करने की कोशिश करें. 

  • स्टेप 2: टैग ऑप्शन में व्यक्ति का नाम या यूजरनेम सर्च करें. अगर व्यक्ति न दिखाई दे तो आप ब्लॉक्ड हैं.

वेब पर प्रोफाइल लिंक का इस्तेमाल करना:

  • स्टेप 1: अपने वेब ब्राउजर पर Instagram.com खोलें.

  • स्टेप 2: फॉरवर्ड-स्लैश के बाद व्यक्ति का यूजरनेम दर्ज करें. उदाहरण के लिए: instagram.com/rmk2110, अगर व्यक्ति न दिखाई दे तो आप ब्लॉक्ड हैं.

सीक्रेट मोड पर प्रोफाइल लिंक का इस्तेमाल करना:

  • स्टेप 1: ब्राउजर की सीक्रेट/प्राइवेट विंडो पर Instagram.com खोलें.

  • स्टेप 2: फॉरवर्ड-स्लैश के बाद व्यक्ति का यूजरनेम दर्ज करें. उदाहरण के लिए: instagram.com/rmk2110, अगर व्यक्ति न दिखाई दे तो आप ब्लॉक्ड हैं.

फॉलोइंग और फॉलोअर्स काउंट का इस्तेमाल करना: 

  • स्टेप 1: Instagram ऐप खोलें.

  • स्टेप 2: डाउन राइट कॉर्नर में प्रोफाइल फोटो वाले बटन पर टैप करके प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं.

  • स्टेप 3: फॉलोअर या फॉलोइंग काउंट ऑप्शन पर टैप करें.

  • स्टेप 4: सर्च फील्ड में, व्यक्ति का यूजरनेम या प्रोफाइल नाम सर्च करें.

लाइक या कमेंट का इस्तेमाल करना:

  • स्टेप 1: Instagram ऐप खोलें.

  • स्टेप 2: देखें कि व्यक्ति का नाम या यूजरनेम आपकी पोस्ट की लाइक या कमेंट लिस्ट में दिखाई देता है या नहीं. अगर ऐसा नहीं है, तो इसका मतलब है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है.

लाइव रूम का इस्तेमाल करना:

  • स्टेप 1: Instagram स्टोरीज कैमरा खोलें और तब तक स्वाइप करें जब तक आपको लाइव ऑप्शन दिखाई न दे.

  • स्टेप 2: लाइव को नाम देकर शुरू करें और व्यक्ति को एड करने का प्रयास करें. अगर आपको उस व्यक्ति ने ब्लॉक कर दिया है, तो आप उन्हें लिस्ट में नहीं ढूंढ पाएंगे. दूसरी तरफ, अगर आपको लाइव रूम ब्रॉडकास्टर द्वारा ब्लॉक किया गया है, तो आप उस स्पेशल लाइव रूम सेशन में शामिल नहीं हो सकते.