अगर फोन में दिख रहे हैं ये 7 वॉर्निंग साइन्स तो समझ जाइए हैकर्स के चंगुल में है आपका फोन!
Mobile Hacked Warning Signs: आजकल हैकिंग इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को खुद से ही अपनी डिवाइस की सुरक्षा करनी पड़ेगी. अगर आपको नहीं पता है कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं, तो आज हम आपको कुछ वॉर्निंग साइन्स के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप यह जान पाएंगे कि कहीं आपका फोन हैक तो नहीं हो गया है.
Mobile Hacked Warning Signs: मोबाइल फोन हमारे दैनिक जीवन का जरूरी हिस्सा बन गया है. इससे हम कई काम आसानी से कर लेते हैं. बैंकिंग और शॉपिंग से लेकर फोटो स्टोर करने और ईमेल एक्सेस करने तक, हम अपने स्मार्टफोन पर निर्भर रहते हैं. यही कारण है कि हैकर्स की नजर हमारी डिवाइस पर रहती है. ऐसे में आप यह कैसे चेक कर सकते हैं कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं?
हैक किए गए मोबाइल फोन के हैकिंग साइन को पहचानना जरूरी है. यहां हम आपको कुछ साइन्स बता रहे हैं जिन्हें चेक कर आप फोन हैकिंग को पहचान पाएंगे. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
जल्दी-जल्दी बैटरी खत्म होना:
अगर आपके फोन की बैटरी अचानक से खत्म हो जाती है या फिर जल्दी-जल्दी खत्म होती है तो यह एक संकेत हो सकता है. इसका कारण फोन के बैकग्राउंड में चल रहा कोई सॉफ्टवेयर हो सकता है. यह बैकग्राउंड में चलता रहता है और बिजली की खपत करता है.
ओवरहीटिंग:
अगर आपका फोन बिना बात के हीट कर रहा है तो यह संकेत हो सकता है आपके डिवाइस पर मैलवेयर या स्पाइवेयर चलने का.
डाटा का ज्यादा इस्तेमाल:
अगर आप फोन का ज्यादा इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और फिर भी आपके फोन का डाटा खत्म होता जा रहा है तो यह संकेत हो सकता है कि कोई थर्ड पार्टी ऐप या वेबसाइट आपका डाटा इस्तेमाल कर रहा है.
स्ट्रेंज एक्टिविटी:
अगर आपके फोन पर कोई स्ट्रेन्ज एक्टिविटी हो रही है जैसे ऐप का खुद ओपन हो जाना, आपने मैसेज नहीं भेजा है और फिर भी मैसेज का सेंड हो जाना या फिर ऐसे कॉल जो आपने नहीं किए हैं उन कॉल्स का लग जाना भी हैकिंग के संकेत हैं.
पॉप-अप और विज्ञापन:
अगर आपके डिवाइस पर बहुत सारे पॉप-अप आ रहे हैं तो समझ जाइए कि आपके फोन में कोई एडवेयर है.
अनजान ऐप:
अगर आपको अपने फोन में ऐसे ऐप इंस्टॉल मिलते हैं जिन्हें आपने डाउनलोड नहीं किया है तो यह भी हैकिंग के संकेत हो सकते हैं.
स्लो परफॉर्मेंस:
आपके फोन की परफॉर्मेंस का अचानक से स्लो हो जाना भी एक संकेत है कि आपके फोन की हैकिंग की जा रही है.