Cyber Fraud: स्कैमर्स की होगी बोलती बंद, आज से ही शुरू कर दें ये 7 काम

Cybersecurity Tip Of The Day: अगर आप साइबर फ्रॉड के मामलों से दूर रहना चाहते हैं तो यहां हम आपको इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एजुकेशन अवेयरनेस (ISEA) द्वारा दिए गए 7 टिप्स की जानकारी दे रहे हैं जो आपको सुरक्षित रहने में मदद करेंगे. 

Freepik
India Daily Live

Cybersecurity Tip Of The Day: स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और फिशिंग अटैक्स की तो भरमार है. इस तरह ही वेबसाइट को पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर या पर्सनल डाटा जैसी सेंसिटिव जानकारी को चुराने के लिए बनाया जाता है. सरकार ने लोगों को ऑनलाइन सिक्योर रहने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एजुकेशन अवेयरनेस (ISEA) जो कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आती है, ने नागरिकों के लिए 7 बेस्ट प्रैक्टिसेज की लिस्ट शेयर की है. 

अक्टूबर 2024 को नेशनल साइबर सिक्योरिटी साइबर मंथ कहा जाता है. इस महीने सरकार समय-समय पर लोगों को सतर्क करना का काम करेगी और इसी मुहीम के तहत हम भी लगातार आपको इस बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं सरकार द्वारा बताई गई 7 बेस्ट प्रैक्टिसेज की लिस्ट-

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए करें ये काम: 

  • क्लिक करने से पहले URL को ध्यान से चेक करें.

  • उन मैसेजेज पर रिस्पॉन्स न करें जो जल्दी फैसला लेने के लिए कहते हैं. 

  • उन आकर्षक ऑफरों पर विश्वास न करें जो बहुत अच्छे लगते हैं.

  • अगर आप फिशिंग का शिकार बन जाते हैं, तो लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों को रिपोर्ट करने में संकोच न करें.

  • बिना जान-पहचान के आए मेल की ईमेल आईडी को वेरीफाई करें. 

  • टाइपिंग की गलतियों पर ध्यान दें (जैसे, AccOunt, emall, depOsit, passwOrd).

  • "क्या आप अपने बारे में परवाह करते हैं?" इस तरह की अनप्रोफेशनल भाषा या खराब ग्रामर को चेक करें.