Cybersecurity Tip Of The Day: स्कैम बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं और फिशिंग अटैक्स की तो भरमार है. इस तरह ही वेबसाइट को पासवर्ड, क्रेडिट कार्ड नंबर या पर्सनल डाटा जैसी सेंसिटिव जानकारी को चुराने के लिए बनाया जाता है. सरकार ने लोगों को ऑनलाइन सिक्योर रहने के लिए कुछ टिप्स दिए हैं. इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी एजुकेशन अवेयरनेस (ISEA) जो कि मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत आती है, ने नागरिकों के लिए 7 बेस्ट प्रैक्टिसेज की लिस्ट शेयर की है.
अक्टूबर 2024 को नेशनल साइबर सिक्योरिटी साइबर मंथ कहा जाता है. इस महीने सरकार समय-समय पर लोगों को सतर्क करना का काम करेगी और इसी मुहीम के तहत हम भी लगातार आपको इस बारे में बताएंगे. चलिए जानते हैं सरकार द्वारा बताई गई 7 बेस्ट प्रैक्टिसेज की लिस्ट-
क्लिक करने से पहले URL को ध्यान से चेक करें.
उन मैसेजेज पर रिस्पॉन्स न करें जो जल्दी फैसला लेने के लिए कहते हैं.
उन आकर्षक ऑफरों पर विश्वास न करें जो बहुत अच्छे लगते हैं.
अगर आप फिशिंग का शिकार बन जाते हैं, तो लॉ एनफोर्समेंट एजेंसियों को रिपोर्ट करने में संकोच न करें.
बिना जान-पहचान के आए मेल की ईमेल आईडी को वेरीफाई करें.
टाइपिंग की गलतियों पर ध्यान दें (जैसे, AccOunt, emall, depOsit, passwOrd).
"क्या आप अपने बारे में परवाह करते हैं?" इस तरह की अनप्रोफेशनल भाषा या खराब ग्रामर को चेक करें.
Verify the website before clicking & while sharing sensitive content#NCSAM2024 #BestPractices #WebSecurity#SatarkNagrik #ISEA #DigitalIndia #MeitY #CertIn #CyberSurakshitBharat pic.twitter.com/5BCv4oDlVJ
— Information Security Awareness (ISEA) by MeitY (@InfoSecAwa) October 5, 2024
CERT-In ने भी अक्टूबर 2024 को नेशनल साइबर सिक्योरिटी साइबर मंथ के रूप में मनाने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य साइबर सुरक्षित भारत है. इसने ऑनलाइन सर्फिंग और अलग-अलग अकाउंट्स के लिए पासवर्ड चुनते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, इस बारे में बताया है.
कभी भी अपना नाम, उम्र, जन्मदिन, फोन नंबर, पता, या कोई अन्य सेंसिटिव जानकारी पासवर्ड के तौर पर न रखें.
हर अकाउंट के लिए एक यूनिक पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
अपने पासवर्ड को किसी के साथ शेयर न करें.
मल्टी-फैक्टर ऑथेंटिकेशन इनेबल करें.
जब आपने अपना काम खत्म कर लिया हो हमेशा डिवाइस से अकाउंट को लॉग आउट करें.
अपने फोन या लैपटॉप में पासवर्ड न रखें.
मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करें.
एक ही पासवर्ड को कई अकाउंट के लिए रखने से बचें.
#NCSAM2024 #TipoftheDay - फ़िशिंग ई-मेल से सावधान रहें 🎣 📩 #SatarkNagrik #ISEA #DigitalIndia #MeitY #CertIn #CyberSurakshitBharat@IndianCERT @_DigitalIndia @mygovindia @NICMeity @Cyberdost @GoI_MeitY @SSOIndia pic.twitter.com/lgbBTbrEpn
— Information Security Awareness (ISEA) by MeitY (@InfoSecAwa) October 6, 2024