Smart TV Discount: टी20 वर्ल्ड कप चल रहा है और लोगों में इसका काफी ज्यादा क्रेज देखा जा सकता है. कई लोग को चलते-फिरते फोन पर ही मैच देख लेते हैं. लेकिन ज्यादातर लोग टीवी पर या बड़ी स्क्रीन पर मैच देखना पसंद करते हैं. अगर आप भी इन्हीं में से हैं तो यह खबर आपके लिए है. घर के लिविंग रूम में बड़ा-सा टीवी लगा हो और उसके सामने पड़े सोफे पर आराम से बैठकर टीवी देखा जाए तो क्या ही बात हो.
यहां हम आपको फ्लिपकार्ट पर मिल रहे एक बड़ी स्क्रीन वाले टीवी के बारे में बता रहे हैं जो कमाल की पिक्चर क्वालिटी देता है. 65 इंच की स्क्रीन के साथ यह मैच देखने का मजा दोगुना कर देगा. MOTOROLA Smart Google TV में कई खासियतें दी गई हैं जिसमें कई OTT ऐप्स का सब्सक्रिप्शन और अल्ट्रा एचडी (4K) पैनल दिया गया है. चलिए जानते हैं इस टीवी की कीमत और फीचर्स के बारे में.
इस टीवी की कीमत 1,40,580 रुपये है जिसे 67% डिस्काउंट के साथ 44,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. पुराना टीवी एक्सचेंज करने पर 3,500 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ ही कई बैंक के कार्ड्स पर 2,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
यह 65 इंच की स्क्रीन के साथ आता है जिसका पैनल अल्ट्रा एचडी (4K) है. यह टीवी Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar और Youtube ऐप्स को सपोर्ट करता है. साथ ही मोटोरोला का यह टीवी गूगल टीवी पर काम करात है. इसका साउंड आउटपुट 24 वॉट का है. इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है जिससे पिक्चर क्वालिटी कमाल की मिलती है.