Reduce AC Bill: गर्मी के मौसम में, हममें से कई लोगों को बिजली के बढ़ते बिल को झेलना पड़ता है. बढ़ते तापमान के साथ, रेफ्रिजरेटर, सीलिंग फैन, एयर कंडीशनर और कूलर जैसे अप्लायंसेज की मांग बढ़ चुकी है. इनमें से, एयर कंडीशनर (AC) गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. गर्मी से राहत पाने के लिए एसी को कई बार पूरी रात और पूरा दिन चलाना पड़ता है.
भले ही एडवांस AC यूनिट पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा एनर्जी एफिशियंट होते हैं लेकिन फिर भी वो आपके मंथली बिजली खर्च में काफी योगदान देते हैं. इससे महीने के खर्च पर असर पड़ता है. अगर आपको अपना AC पूरी रात चलाना है और बिजली का बिल भी बचाना है तो इन टिप्स को फॉलो करें.
जब हमें एसी की जरूरत होती है तो हमें उसे ऑन कर लेते हैं. फिर काम हो जाने पर बंद कर देते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर एसी को सही से बंद न किया जाए तो भी बिजली खर्च होती रहती है. ऐसे में जब रिमोट से एसी बंद किया जाता है तो आपको उसका ओरिजनल सोर्स भी बंद कर देना चाहिए. अगर ओरिजनल सोर्स को बंद न किया जाए तो इलेक्ट्रिसिटी बहुत बर्बाद होती है. इससे एसी बंद होने के बाद भी बिजली खर्च होती रहती है. ऐसे में आपको ओरिजिनल सोर्स को भी बंद करना होगा.
एक गलत धारणा है कि AC का टैम्प्रेचर कम करने से बेहतर कूलिंग होती है. हालांकि, ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) के अनुसार, 24 डिग्री सेल्सियस पर एसी को रखना चाहिए. इसकी टैम्प्रेचर पर आपको सबसे ज्यादा आराम मिलता है. ऐसे में अपने AC के तापमान को 24 डिग्री सेल्सियस के ऑप्टिमल टैम्प्रेचर पर सेट कर लेना चाहिए. इससे बिजली की बचत भी होती है.
आज मार्केट में मौजूद ज्यादातर एयर कंडीशनर टाइमर सेटिंग के साथ आते हैं, फिर भी यह एक ऐसा फीचर है जिसका अक्सर कम इस्तेमाल होता है. टाइमर सेट करने से आप शेड्यूल कर सकते हैं कि AC को कब बंद करना चाहिए, जिससे वो जबरदस्ती न चले. इससे बिजली की बर्बादी को कम किया जा सकता है, खासकर जब AC को अनजाने में या सोते समय चालू छोड़ दिया जाता है.
AC को बंद करने से पहले अपने कमरे का वेंटिलेशन सही करें. कमरे की गर्मी को बाहर निकालना जरूरी हो जाता है. इसके लिए दरवाजे और खिड़कियां खोल दें और पंखा चला दें. इससे घर की गर्मी बाहर चली जाती है. इसके बाद खिड़की दरवाजे बंद कर दें और फिर एसी चलाएं. इसके बाद एसी ज्यादा अच्छा काम करेगा.
अगर आप एसी को लगातार सर्विस नहीं करा रहे हैं तो एसी को काम करने के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. ऐसे में अपने AC के लिए रेगुलर सर्विसिंग कराना जरूरी है. भारत में, AC अक्सर लंबे समय तक इस्तेमाल में नहीं आते हैं. इससे धूल जम जाती है और एफिशियंसी कम हो जाती है. साथ ही बिजली का बिल भी ज्यादा हो जाता है.
AC चलने के दौरान सीलिंग फैन को कम या मीडियम स्पीड के साथ चलाएं. इससे कमरा तेजी से ठंडा हो जाता है. इससे एसी ही हवा पूरे कमरे में अच्छे से फैल जाती है. यह कम समय में कमरे को जल्दी ठंडा करने का तरीका है. इससे कम समय के लिए एसी चलाने के बाद भी कमरा ठंडा रहेगा.