फोन में काम नहीं कर रहा है 5G नेटवर्क तो तुरंत बदल दें ये सेटिंग
5G Tips And Tricks: अगर आपके फोन में 5G नेटवर्क काम नहीं कर रहा है तो यहां हम आपको एक छोटी-सी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं जो इस समस्या को दूर कर सकती है.
5G Tips And Tricks: समय इतना आगे बढ़ चुका है कि 5G अब सिर्फ विलासिता से बढ़कर ऐसी चीज बन गई है जिसे हम में से कई लोग हल्के में लेते हैं. लेकिन जब इसके नेटवर्क अचानक से कमजोर हो जाते हैं तो हमें मजबूरी में 4G या 3G पर शिफ्ट करना पड़ जाता है. असली दिक्कत यहीं से शुरू होती है. 5G के फास्ट इंटरनेट को छोड़कर जब स्लो इंटरनेट चलाना पड़े तो दिक्कत तो होती ही है.
अगर आपके फोन में भी 5G नेटवर्क नहीं आ रहे हैं और इस बात से दुखी हो चुके हैं तो यहां हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बता रहे हैं जिससे इस परेशानी को दूर किया जा सकता है. सेटिंग करने से पहले तो आपको यह सुनिश्चित कर लेना होगा कि कहीं आपके फोन में Low Power Mode या Battery Saving Mode ऑन न हो. अगर ऐसा होता है तो फोन में 5G नहीं चलेगा. इसके लिए आपको इस मोड को डिसेबल करना होगा.
5G चलाने के लिए करें ये काम:
-
सबसे पहले तो आपको फोन की सेटिंग्स में जाना होगा.
-
इसके बाद आपको Network And Internet पर जाना होगा.
-
फिर Mobile Networks पर टैप करना होगा.
-
इसके बाद Advanced पर टैप करें. यहां आपको Preferred Network Type का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप कर दें.
-
यहां से आपको 5G पर सेलेक्ट करना होगा जिससे आपके फोन में 5G चलने लग जाएगा.
इन कारणों से भी होती है दिक्कत:
5G कनेक्शन की समस्याएं शायद ही कभी किसी ऐसी चीज के कारण होती हैं जो आपने गलत की हो या जिसे आप रोक सकते थे. ऐसे में कुछ और कारण भी हो सकते हैं जिससे लो 5G नेटवर्क का सामना आपको करना पड़े.
-
यह कोई टैम्पररी खराबी हो.
-
आपका फोन 5G नेटवर्क की रेंज से बाहर हो.
-
आपका सबसे नजदीकी 5G टावर ठीक से काम नहीं कर रहा है.
-
आपका फोन नेटवर्क के साथ कंपेटिबल नहीं है.