अगर करेंगे ये 5 काम तो गर्मियों में बिजली का बिल हो जाएगा आधा!
Energy Saving Tips: क्या आप जानते हैं कि गर्मी के मौसम में थोड़ी-सी समझदारी से आप आसानी से अपने बिजली का बिल कम कर सकते हैं? चलिए जानते हैं कैसे.
Energy Saving Tips: गर्मी चरम पर पहुंच चुकी हैं और इसस बचने के लिए लोग घर पर एसी लगवा रहे हैं. जो लोग एसी अफोर्ड नहीं कर सकते हैं वो फैन और कूलर से काम चल रहे हैं. दोनों ही तरह से बिजली का बिल तो आसामन छू ही जाता है. क्योंकि गर्मियों में बिजली काफी ज्यादा खपत होती है. अगर आप भी गर्मी के मौसम में बिजली के ज्यादा बिल से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ टिप्स दे रहे हैं जो इस काम में आपकी मदद कर सकते हैं.
-
आपको घर पर ऐसे ही फैन, कूलर या एसी रखने चाहिए जो 5 स्टार रेटिंग के साथ आते हों. इस तरह के प्रोडक्ट्स कम बिजली खर्च करते हैं. प्रोडक्ट खरीदते समय आपको यह ध्यान रखना होगा कि इन पर ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशियंसी का लेबल लगा होना चाहिए क्योंकि तभी पता चलता है कि प्रोडक्ट कम बिजली खर्च करेगा.
-
कूलर या एसी से ज्यादा फैन चलता है. देखा जाए तो पूरे दिन फैन चलता ही रहता है. आप अपने घर में BLDC फैन लगा सकते हैं क्योंकि इससे बिजली का बिल कम आता है. ये नॉर्मल फैन के मुकाबले 60 फीसद तक कम बिजली खर्च करते हैं.
-
आप नॉर्मल बल्ब छोड़कर ऐसे LED बल्ब पर स्विच करें. इससे बिजली कम खर्च होती है. चाहें ट्यूबलाइट हो या फिर नॉर्मल बल्ब, यह अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
-
AC का टैम्प्रेचर 24 डिग्री पर रखेंगे तो बिजली का बिल कम आएगा. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि एसी की एनर्जी रेटिंग 5 स्टार हो. अगर ऐसा करेंगे तो इलेक्ट्रिसिटी बिल कम आएगा.
-
आजकल सोलर एनर्जी का बहुत चलन है. कई लोग इसमें स्विच कर रहे हैं. अगर आप अपने घर की छत पर सोलर पावर सिस्टम लगा रहे हैं तो वो चार्ज होकर आपको कई घंटों तक साथ दे सकती है. इससे सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई वर्षों तक बिजली का बिल बचता रहेगा.