menu-icon
India Daily

मन भर कर चलाएं AC-कूलर, बिजली बिल आएगा न के बराबर! आज से ही शुरू कर दें ये 5 काम

Reduce Electricity Bill: बिजली बिल को कम करने और पैसे बचाने के लिए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. अगर आप थोड़ा दिमाग से काम लें और छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखें तो गर्मी के मौसम में आपका बिजली का बिल कम हो सकता है. यहां हम आपको 5 ऐसे तरीकों के बारे में बता रहे हैं जो बिजली का बिल कम करने में मदद करते हैं. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
5 tips to reduce your electricity bill
Courtesy: Canva

Reduce Electricity Bill: गर्मी के दिनों में बिजली बिल को कम करना बेहद जरूरी हो जाता है क्योंकि एसी, पंखा, कूलर सभी कुछ एक साथ चलता है और फिर बिजली का बिल दोगुना या तिगुना आता है. ऐसे में लोग तरीके खोजते हैं जिससे बिल को कम किया जा सके. इस काम में हम आपको मदद कर सकते हैं. आप कुछ टिप्स फॉलो कर अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. 

हालांकि, ये सारे टिप्स काफी नॉर्मल हैं और इनके बारे में आपको पता भी होगा लेकिन फिर भी ये दिमाग से स्लिप हो जाते हैं. इसके चलते बिजली का बिल ज्यादा आ जाता है. तो चलिए जानते हैं कि इस मौसम में आप बिजली का बिल कैसे कम कर सकते हैं. 

एनर्जी एफिशियंट लाइटिंग:

आपको अपने घर के बल्ब और लाइट को चेंज कर देना होगा. एलईडी बल्ब 75% तक कम बिजली कम खर्च करते हैं. नॉर्मल बल्बों की तुलना में बहुत लंबे समय तक चलते हैं. इसके अतिरिक्त, दिन में लाइट बंद कर दें और नैचुरल लाइट का इस्तेमाल करें. 

एनर्जी एफिशियंट डिवाइस:

ऐसे अप्लायंस या डिवाइस में इन्वेस्ट करें जो कम बिजली खपत करते हों. नई डिवाइस खरीदते समय एनर्जी स्टार जरूर देखें. जितनी ज्यादा रेटिंग होगी उतना ही बिल कम आएगा. 

इस्तेमाल न होने पर अनप्लग करें:

कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बंद होने पर भी बिजली लेते रहते हैं, जिसे फैंटम या स्टैंडबाय पावर के तौर पर भी जाना जाता है. जब डिवाइस इस्तेमाल न हो रही हो तो इसे डिस्कनेक्ट कर दें या अनप्लग कर दें. इससे बिजली बचती है. 

थर्मोस्टेट सेटिंग को ऑप्टिमाइज करें:

गर्मियों में, जब आप घर पर न हों तो थर्मोस्टेट सेटिंग बढ़ा दें. अपने शेड्यूल के आधार पर टैम्प्रेचर को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करने के लिए प्रोग्राम करें. 

घर के इन्सुलेशन में सुधार करें:

अच्छा इन्सुलेशन आपके घर में सही टैम्प्रेचर बनाए रखने में मदद करता है, जिससे हीटिंग और कूलिंग की जरूरत कम हो जाती है. दरवाजों और खिड़कियों के आस-पास के गैप को सील करें और दीवारों में इन्सुलेशन लगाएं.