AC Cooling Tips: जिस तरह से इस बार सर्दी पड़ी थीं, ठीक उसी तरह से गर्मी भी पड़ने की उम्मीद है. अगर ऐसा होता है तो इस बार एसी बहुत ज्यादा चलने वाला है. अब एसी ज्यादा चलेगा तो बिजली का बिल भी ज्यादा आएगा. ऐसे में लोगों की जेब पर भी असर पड़ सकता है. हालांकि, आप इस समस्या से बच सकते हैं. हम आपको यहां 5 टिप्स बता रहे हैं जो इस गर्मी आपके बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. फिर चाहें आप कितना भी एसी क्यों न चलाएं.
1. सही टैम्प्रेचर: लोगों के बीच एक बड़ी गलतफहमी है कि अगर एसी कम पर चलाएंगे तो कमरा तेजी से ठंडा हो जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं है. एसी को 24 डिग्री सेल्सियस पर सेट करना एकदम सही है. अगर आप एक डिग्री टैम्प्रेचर कम करते हैं तो आपके बिजली का बिल 6 फीसद बढ़ जाता है. इसलिए बिजली के बिल को बचाने के लिए एसी को 24 डिग्री पर ही रखें. ज्यादा गर्मी हो तो टैम्प्रेचर को 22 कर लें.
2. लगातार क्लीनिंग और सर्विसिंग: चाहें आपके पास विंडो एसी हो या स्प्लिट एसी, सर्विसिंग और क्लीनिंग बेहद जरूरी है. एसी की इंडोर यूनिट के फिल्टर गंदे हो जाते हैं. इन फिल्टर्स को समय-समय पर साफ करते रहना चाहिए. यह काम आसान होता है. अगर फिल्टर्स गंदे हो जाते हैं तो कमरा ठंडा होने में ज्यादा समय लगता है जिससे बिजली का बिल भी बढ़ जाता है. आप घर पर ही इन फिल्टर्स को साफ कर सकते हैं. साथ ही एसी की सर्विसिंग को सीजन में दो बार कराना जरूरी है. इससे एसी को कमरा ठंडा करने में ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेना पड़ेगा.
3. खिड़की-दरवाजे बंद करें: यह सुनिश्चित करें कि जब भी ऐप एसी चलाएं तो कमरे के खिड़की दरवाजे बंद रहें. इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाता है. अगर दरवाजे और खिड़की खुले रहें तो कमरा ठंडा होने में समय लगता है और बिजली का बिल भी बढ़ जाता है क्योंकि पावर खपत बढ़ जाती है.
4. फैन को करें ऑन: कमरे में एसी चलाते समय आप फैन को ऑन कर लें. इससे ठंडी हवा चारों तरफ जल्दी फैल जाती है और कमरा भी जल्दी ठंडा हो जाता है. अगर आप फैन नहीं चलाते हैं तो हवा को कमरे में फैलने में समय लगता है. इससे एसी की पावर खपत बढ़ जाती है क्योंकि ज्यादा देर तक एसी चलाना पड़ता है. इससे बिजली का बिल भी ज्यादा आता है.
5. टाइमर का इस्तेमाल करें: हर एसी में टाइमर फीचर दिया गया होता है. आप रात को सोते समय 1 या 2 घंटे के लिए टाइमर लगाकर सो जाएं. इससे पूरी रात एसी चलने की टेंशन नहीं रहेगी और बिजली भी खर्चा नहीं होगी. साथ ही नींद के बीच में जागकर रिमोट नहीं ढूंढना होगा जिससे एसी बंद किया जा सके.