menu-icon
India Daily

इन 5 वजहों से फोन में नहीं आते नेटवर्क, फटाफट कर लें ये काम

Weak Phone Signals: क्या आपके फोन में भी सही से नेटवर्क नहीं आते हैं? अगर हां, तो आज हम आपको 5 ऐसे कारण बता रहे हैं जो आपकी इस परेशनी की बड़ी वजह होती है. यही कारण होते हैं कि फोन में सिग्नल स्ट्रेंथ कम आती है. चलिए जानते हैं इन 5 कारणों के बारे में विस्तार से.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Weak Phone Signals
Courtesy: Canva

Weak Phone Signals: फोन में कम सिग्नल स्ट्रेंथ की परेशानी को लगभग सभी को आई होगी. कई बार जब हमें कोई अर्जेंट कॉल करनी होती है तभी ऐसा होता है. अचानक से नेटवर्क चले जाते हैं और हम कॉल नहीं कर पाते हैं. ऐसे में बड़ी ही इरीटेशन होती है. ये एक आम समस्या है जो हर दूसरे व्यक्ति को कभी न कभी जरूर आई होगी. लेकिन इस परेशानी से निकलना कैसे है ये किसी को नहीं पता होता है.

इस तरह की समस्या क्यों आती है इसके कई कारण हो सकते हैं. लेकिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता है. अगर आपको भी इस तरह की परेशानी आई है और आप कारण जानना चाहते हैं तो हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं. 

आउटडेटेड सॉफ्टवेयर: 

कई बार फोन में पुराने सॉफ्टवेयर होने के चलते भी नेटवर्क की परेशानी आती है. पुराने सॉफ्टवेयर के साथ नेटवर्क कंपेटिबिलिटी की दिक्कत आ सकती है. ऐसे में हमेशा डिवाइस को अप टू डेट रखें. 

वीक सिग्नल स्ट्रेंथ: 

जब सिग्नल वीक होते हैं तो यह दिक्कत आती है. यह समस्या वहीं होती है जहां पर कवरेज बढ़िया नहीं होता है. इससे स्टेबल कनेक्क्शन मिलने में दिक्कत होती है. यह अक्सर किसी रिमोट एरिया में या फिर किसी बेसमेंट में होता है. अगर आप ऐसी ही किसी जगह हैं या किसी बंद कमरे में हैं तो खिड़की के पास जाकर एक बार ट्राई करें. 

दूसरी डिवाइस:

कई बार फोन के नेटवर्क दूसरी किसी डिवाइस या अप्लायंस के चलते भी कम हो जाते हैं. इसमें कॉर्डलेस फोन, वायरलेस नेटवर्क आदि शामिल हैं. अगर आप फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इस तरह की डिवाइसेज के आस-पास नहीं होना चाहिए. 

नेटवर्क कंजेशन: 

कई बार जब एक साथ कई यूजर्स नेटवर्क का इस्तेमाल करने लगते हैं तो नेटवर्क कंजेशन हो जाता है. नेटवर्क कम आने लगता है. कॉल ड्रॉप होने का एक मुख्य कारण यह भी है. इस तरह की परेशानी अक्सर उन जगहों पर होती है जहां भीड़-भाड़ ज्यादा होती है. इस परेशानी से बचने के लिए आप वाई-फाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सिम कार्ड: 

अगर आपका सिम कार्ड खराब हो गया है तो भी आपको नेटवर्क की परेशानी आ सकती है. इस परेशानी को ठीक करने के लिए सिम को बाहर निकालें और साफ कर दोबारा लगाएं. इसके बाद भी अगर वहीं परेशानी हो तो सिम को बदल लें.