आप बन जाएंगे पावर यूजर अगर एंड्रॉइड स्मार्टफोन पर शुरू कर दें ये 5 काम

5 Hidden Android Features: अगर आपके पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन है तो आपको हम कुछ ऐसे फीचर्स की लिस्ट दे रहे हैं जो आपके एक्सपीरियंस को दोगुना कर सकते हैं. इनमें बिना पासवर्ड Wi-Fi शेयरिंग, टेक्स्ट ट्रांसलेट आदि शामिल है.

Freepik
India Daily Live

5 Hidden Android Features: ज्यादातर यूजर्स के पास एंड्रॉइड स्मार्टफोन ही होता है और लोगों को लगता है कि वो अपने फोन के बारे में सब कुछ जानते हैं. जबकि ऐसा नहीं है. इन फोन्स में कई ऐसे फीचर्स छिपे होते हैं जो आपके फोन एक्सपीरियंस को दोगुना बना देते हैं. अगर आप एक एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर हैं और अपने डिवाइस की पूरी क्षमता को अनलॉक करना चाहते हैं, तो यहां पांच फीचर्स हैं जो आपको पावर यूजर बना सकते हैं. 

इस लिस्ट में बिना पासवर्ड Wi-Fi शेयरिंग, टेक्स्ट ट्रांसलेट, रिवर्स चार्जिंग, दो WhatsApp/Instagram इंस्टॉल चलाना और डेवलपर ऑप्शन अनलॉक करना आदि शामिल हैं.

एंड्रॉइड के 5 सुपर पावर फीचर्स:

बिना पासवर्ड Wi-Fi शेयरिंग: अब आप अपने Wi-Fi पासवर्ड को QR कोड के जरिए शेयर कर सकते हैं. बस सेटिंग्स में जाएं और फिर कनेक्शन्स में जाकर Wi-Fi में जाएं. इसके बाद करंट नेटवर्क पर क्लिक करें और QR कोड ऑप्शन चुनें. दूसरे लोग QR कोड स्कैन करके आपके नेटवर्क से जुड़ सकते हैं.

टेक्स्ट को ट्रांसलेट करें: गूगल ने एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स पर टेक्स्ट को ट्रांसलेट करने का ऑप्शन को आसान बना दिया है. आप जिस टेक्स्ट का ट्रांसलेट करना चाहते हैं, उसे चुनें और पॉप-अप मेनू से Translate ऑप्शन चुनें. पहली बार के लिए आपको लैंग्वेज पैक डाउनलोड करना पड़ सकता है, लेकिन इसके बाद यह फीचर बिना किसी दिक्कत के काम करेगा.

अन्य स्मार्टफोनों/गैजेट्स को चार्ज करें: ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स दूसरे स्मार्टफोनों और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को चार्ज कर सकते हैं, इसे रिवर्स चार्जिंग कहा जाता है. इसके लिए आपको USB-C से USB-C केबल की जरूरत होगी. अगर आपके फोन में वायरलेस चार्जिंग है, तो यह रिवर्स वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट कर सकता है.

दो WhatsApp/Instagram इंस्टॉल करें: अगर आपको दो स्मार्टफोन रखने पड़ते हैं क्योंकि आप दो WhatsApp या Instagram अकाउंट्स इस्तेमाल करते हैं तो आप एक ही डिवाइस पर यह काम कर सकते हैं. ज्यादातर एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स में ऐप क्लोन का फीचर होता है जिससे आप दो सोशल मीडिया अकाउंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

डेवलपर ऑप्शन अनलॉक करें: कई पावरफुल एंड्रॉइड फीचर्स डेवलपर ऑप्शन के तहत छिपे होते हैं. इसे अनलॉक करने के लिए बिल्ड नंबर पर सात बार टैप करें. यहां से आप कई फीचर्स को कस्टमाइज कर सकते हैं, जैसे एक्सटेंडेड वेक, ब्लूटूथ लिमिटेशन हटाना, और ओईएम अनलॉकिंग.