iPhone 16 Pro Features: iPhone 16 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जाएगा. इस सीरीज को लेकर कई खबरें सामने आ रही हैं जिसके अनुसार, ये फोन्स A18 चिपसेट से लैस होंगे. वहीं, iPhone 16 Pro सीरीज में A18 Pro चिप होगी. इसमें ज्यादा बेहतर CPU, GPU और NPU होने की उम्मीद है. इसके अलावा, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में Apple इंटेलिजेंस फीचर्स का सपोर्ट दिया जाएगा. Apple iPhone 15 Pro सीरीज को AAA गेमिंग के लिए तैयार कर रहा है.
iPhone 16 Pro सीरीज के साथ, कंपनी फोन की परफॉर्मेंस का एक बिल्कुल नया लेवल देने की तैयारी कर रही है. A18 Pro चिपसेट iPhone 16 Pro सीरीज को नए जनरेटिव AI फीचर के साथ उपलब्ध कराया जाएगा. इस सीरीज के लॉन्च होने से पहले हम आपको इसमें होने वाले टॉप 5 बदलाव के बारे में बता रहे हैं.
iPhone 16 Pro Max कंपनी द्वारा बनाया गया अब तक का सबसे बड़ा iPhone होगा. विश्लेषक मार्क गुरमन के अनुसार, iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन दी गई होगी. वहीं, iPhone 16 Pro में 6.7 इंच की स्क्रीन होगी. दोनों वेरिएंट में पतले बेजल और ज्यादा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो होने की उम्मीद है. साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट और कमाल की ब्राइटनेस दी जा सकती है.
इसमें Apple ने iPhone 15 Pro Max में 5x ऑप्टिकल जूम लेंस दिया गया था. वहीं, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों में 5x ऑप्टिकल जूम वाला जूम लेंस दिया जाएगा. मैकरूमर्स की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों मॉडल में वाइड-एंगल लेंस के जैसा 48 MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max दोनों में बहुत बड़ी बैटरी दी जाएगी. उम्मीद है कि iPhone 16 Pro में 3577 mAh की बैटरी होगी, जबकि iPhone 16 Pro Max में 4676 mAh की बड़ी बैटरी शामिल होगी. Apple 40W वायर्ड और 20W मैगसेफ-आधारित वायरलेस चार्जिंग की सुविधा दी जा सकती है.
iPhone 16 Pro सीरीज में वाई-फाई 7 कनेक्टिविटी और एक नया कैप्चर बटन भी दिया जाएगा. इन डिवाइस में एक बड़ा एक्शन बटन भी दिया गया है. ये फीचर बेहतर वायरलेस नेटवर्किंग एक्सपीरियंस के साथ आ सकता है.
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है, जिसका मतलब है कि iPhone 16 Pro Max सबसे महंगा मॉडल हो सकता है.