menu-icon
India Daily

घर में होगा एंटरटेनमेंट का फुल सेटअप, 25000 से कम में घर ले आएं 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी

Smart TV Under 25,000: अगर आप नया टीवी खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 25,000 रुपये तक का है तो यहां हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन्स की लिस्ट बता रहे हैं जिनकी वीडियो क्वालिटी कमाल की है. साथ ही इनका डिजाइन भी बढ़िया है जिससे यह लिविंग रूम के लुक को बदलकर रख देगा. यहां देखें बेस्ट ऑप्शन्स.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
4K Smart TV Under 25000
Courtesy: Canva

Smart TV Under 25,000: आज के समय अपने होम एंटरटेनमेंट सिस्टम को अपग्रेड करना महंगा नहीं होना चाहिए. 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी स्क्रीन साइज और फीचर्स के बीच एक परफेक्ट बैलेंस बनाना आसान नहीं है लेकिन कई कंपनियां इस बैलेंस को बखूबी डिजाइन करीत हैं जिसके साथ आपको क्रिस्प विजुअल्स और स्मार्ट फीचर्स का मजा मिलता है. इसके लिए आपको अपने बजट से बाहर जाने की भी जरूरत नहीं है. 

अगर आप अपने लिए नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां हम आपको कुछ अच्छे 43 इंच 4K स्मार्ट टीवी के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 25,000 से कम हैं. ये सभी कमाल की वीडियो क्वालिटी और साउंड क्वालिटी के साथ आता है. 

Mi A Series 108 cm (43 inch) Full HD LED Smart Google TV 2023 Edition:  

इसकी कीमत 22,999 रुपये है. इसमें फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले दिया गया है. इसके साथ इंटीग्रेटेड गूगल अस्सिटेंट दिया गया है. यह एक फुल पैकेज है जो क्वालिटी और फीचर्स के मामले में परफेक्ट है. यह टीवी Netflix, Prime Video, और Disney+ Hotstar जैसे लोकप्रिय स्ट्रीमिंग ऐप्स को सपोर्ट करता है जिससे आपका पसंदीदा कंटेंट हमेशा उपलब्ध रहेगा. 

Blaupunkt Quantum Dot 108 cm (43 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV:  

इसकी कीमत 22,499 रुपये है. इसकी क्वांटम डॉट टेक्नोलॉजी क्लियर पिक्चर और शानदार ब्राइटनेस के साथ आती है. यह उन लोगों के लिए बेहतरीन है जो बिना ज्यादा पैसा खर्च किए शानदार व्यूइंग एक्सपीरियंस देते हैं. QLED डिस्प्ले पिक्चर क्वालिटी को बेहतर बनाता है, जिससे डीप ब्लैक्स और शानदार वाइट्स मिलते हैं. साथ ही इसमें Dolby Digital Plus साउंड का एक्सपीरियंस दिया गया है जो इमर्सिव ऑडियो अनुभव प्रदान करता है.

iFFALCON by TCL 108 cm (43 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart Google TV:   

इसकी कीमत 22,999 रुपये है. यह टीवी उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है, जो क्रिस्टल-क्लियर पिक्चर क्वालिटी और इमर्सिव साउंड चाहते हैं. इसका Ultra HD (4K) QLED डिस्प्ले हर सीन को शार्प और डिटेल्ड बनाता है. इसमें Dolby Vision और Atmos का सपोर्ट भी है, जो विजुअल और ऑडियो अनुभव को बेहतर बनाता है. इस में टीवी में बिल्ट-इन गूगल अस्सिटेंट है जिससे वॉयस कंट्रोल की सुविधा मिलती है. 

Hisense E7K 108 cm (43 inch) QLED Ultra HD (4K) Smart VIDAA TV:  

इसकी कीमत 24,999 रुपये है. इसमें QLED टेक्नोलॉजी को Dolby Vision और Atmos के साथ पेयर किया गाय है. इसके शानदार कलर्स और इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस कमाल का रहेगा. प्रदान करता है. VIDAA ऑपरेटिंग सिस्टम ईजी और नेविगेट करने में आसान रहेगा. इस टीवी में ऐप्स और सेटिंग्स का एक्सेस मिलेगा. इस मॉडल में एक गेम मोड भी है, जो इनपुट लैग को कम करता है, जिससे स्मूथ गेमिंग अनुभव मिलता है.

MOTOROLA EnvisionX 109 cm (43 inch) Ultra HD (4K) LED Smart Google TV:  

इसकी कीमत 22,999 रुपये है. इसमें बड़ी 109 सेमी स्क्रीन दी गई है जो उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो थोड़ा ज्यादा स्क्रीन स्पेस चाहते हैं. इसें अल्ट्रा एचडी (4K) रेजोल्यूशन और गूगल टीवी इंटीग्रेशन के साथ, यह टीवी मूवी लवर्स और गेमर्स दोनों के लिए एक टॉप चॉइस है. यह टीवी HDR10 और HLG जैसे कई HDR फॉर्मैट्स को सपोर्ट करता है, जो एक डायनामिक व्यूइंग एक्सपीरियंस देता है.