Year Ender 2024 Year Ender Politics 2024

Chrome Secret Features: गूगल क्रोम के 4 जादूई फीचर्स जो कर देंगे सारा काम आसान

Google Chrome Tips: क्या आप जानते हैं कि गूगल क्रोम के कुछ ऐसे फीचर्स होते हैं जो आपके बेहद ही काम आ सकते हैं और जिनके बारे में आपको नहीं पता होता है? चलिए जानते हैं इनके बारे में.

India Daily Live

Chrome Secret Features: गूगल क्रोम एक ऐसा ब्राउजर है जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है. जब से इसे लॉन्च किया गया है तब से लेकर अब तक यह माइक्रोसॉफ्ट एक्सप्लोरर और मोजिला फायरफॉक्स से कहीं ज्यादा आगे निकल चुका है. अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. गूगल क्रोम के कई ऐसे सीक्रेट फीचर्स होते हैं जो शायद आप नहीं जानते होंगे.

बंद हुए टैब्स को खोलना: कई बार अचानक से गूगल क्रोम के सारे टैब्स बंद हो जाते हैं. ऐसे में उन्हें एक-एक कर खोलना पड़ता है जो कई बार काफी परेशानी भरा हो जाता है. ऐसे में इसके लिए Control+Shift+T तीनों बटन को एक साथ दबाएं. इससे एक साथ सारे टैब खुल जाएंगे. 

कीबोर्ड से टैब बदलना: क्या आप जानते हैं कि आप कीबोर्ड से भी टैब को बदल सकते हैं. अगर आप 7 से 8 टैब खोले हैं और अगर आपको छठा टैब खोलना है तो ctrl+6 दबाना होगा. इससे छठा टैब खुल जाएगा. 

साइन इन: हम अपने लैपटॉप को पूरा कस्टमाइज रखते हैं. कई वेबसाइट्स बुकमार्क होती हैं. लेकिन अगर किसी और के सिस्टम पर काम करना हो तो बड़ी ही दिक्कत हो जाती है. बुकमार्क नहीं मिल पाते हैं. ऐसे में अगर आप किसी दूसरे के सिस्टम पर काम कर रहे हों तो आपको बस अपनी ईमेल आईडी साइन इन करनी होगी और फिर एक ऑप्शन आएगा डाटा सिंक करने का. उसे Ok करें. बस फिर इसके बाद आपके सारे बुकमार्क दूसरे लैपटॉप में आ जाएंगे. 

प्राइवेट मोड: कई बार लोग प्राइवेट मोड में सर्च करना चाहते हैं लेकिन पता नहीं होता है कि कैसे किया जाए. अगर आप भी प्राइवेट मोड में सर्चिंग करना चाहते हैं तो इनकॉग्निटो मोड आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए ब्राउजर को लेफ्ट साइड ऊपर की तरफ तीन डॉट्स दिखाई देंगे. यहां पर क्लिक करें और New Incognito Window पर क्लिक करें.