menu-icon
India Daily

पुराना AC भी देने लगेगा बर्फ जैसी ठंडक! आज ही कर लें ये 3 काम 

AC Cooling Tips: अगर आपका AC पुराना हो गया है और उसकी कूलिंग भी कम हो चुकी है तो यहां हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए पुराने एसी की कूलिंग भी बढ़िया हो जाएगी. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
AC Cooling Tips
Courtesy: Canva

AC Cooling Tips: गर्मी का प्रकोप कितना बढ़ चुका है ये तो आप सभी जानते हैं. ऐसे में एसी की डिमांड बहुत ज्यादा हो गई है. कई लोग नया एसी खरीद रहे हैं और कई अपना पुराना एसी ही चला रहे हैं. लेकिन पुराने एसी के साथ एक बड़ी दिक्कत ये आती है कि उनकी कूलिंग समय के साथ कम हो जाती है. हालांकि, आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनके जरिए आप आसानी से पुराने एसी की कूलिंग को नए एसी जैसा कर सकता है. चलिए जानते हैं यह कैसे होगा. 

फिल्टर को साफ करना जरूरी: समय-समय पर एसी के फिल्टर को साफ करते रहना चाहिए. इसमें गंदगी जम जाती है जिसके चलते एसी ठीक से हवा खींच नहीं पाता है. अगर हवा ठीक से खिंचेगी नहीं तो कूलिंग भी नहीं होगी. इसे साफ करने के लिए एसी का पैनल खोलें. यह पैनल आसानी से ओपन हो जाता है. इसे हटाकर फिल्टर को निकालें और फिर इसे पानी से साफ कर सूखे कपड़े से पोंछ लें. फिर इसे वापस लगा दें और पैनल को बंद कर दें. 

आउटडोर यूनिट को साफ करना है जरूरी: कई बार लोगों को लगता है कि आउटडोर यूनिट बिना साफ किए चल सकती है. लेकिन ऐसा नहीं है. आपको इसे साफ करना भी जरूरी है. आउटडोर यूनिट को साफ करने के लिए आपको बाल्टी में पानी लेकर उसे फोर्स के साथ आउटडोर यूनिट पर फेंकना होगा. इससे कॉयल साफ हो जाती है. इसके बाद आपको कूलिंग में फर्क जरूर लगेगा. 

कूलिंग कॉयल को साफ करना है जरूरी: एसी में कूलिंग कॉयल का सही होना बेहद जरूरी है. अगर यह सही काम करेगी तो कूलिंग भी अच्छी होगी. कूलिंग कॉयल को साफ करने के लिए आप ब्रश या टूथब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे कॉयल साफ हो जाती है और कूलिंग भी सही हो जाती है.