पिछले कुछ समय से Metaverse को लेकर काफी चर्चाएं की जा रही हैं. इसका चलन लोगों के बीच काफी तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन इसकी चर्चा किसी अच्छे कारण से नहीं बल्कि एक भयानक कारण से चल रही है. दरअसल, Metaverse में एक लड़की के साथ गैंगरेप होने की घटना सामने आई थी. इस घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है. जिस लड़की के साथ यह घटना हुई उसे शारीरिक रूप से कोई क्षति नहीं पहुंची है लेकिन वह मानसिक रूप से काफी सदमे में है.
क्या है Metaverse?
Metaverse में एंट्री करने से पहले पढ़ें ये बातें:
Metaverse आपकी आइडेंटिटी और प्राइवेसी को खतरा है?
Metaverse की एक अहम बात यह है कि यहां पर आप अपने डिजिटल अवतार को खुद बना सकते हैं और कस्टमाइज भी कर सकते हैं. आप जैसा चाहें अपने अवतार को वैसा बना सकते हैं. आप अपने मूड के हिसाब से इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. ऐसे में जहन में यह सवाल आना जाहिर है कि क्या Metaverse में हमारी आइडेंटिटी और प्राइवेसी को खतरा है या नहीं.
Metaverse में प्राइवेसी सुनिश्चित करने के लिए आपको हर प्लेटफॉर्म के नियमों और शर्तों के बारे में पढ़ना चाहिए. साथ ही प्राइवेसी सेटिंग्स और कंट्रोल्स को भी चेक करना चाहिए. अगर आप भी अपने अकाउंट और डिवाइसेज को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपको मजबूत पासवर्ड और एन्क्रिप्शन टूल का इस्तेमाल करना चाहिए. साथ ही इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए कि आप ऑनलाइन कौन-सी डिटेल शेयर कर रहे हैं.
Metaverse आपकी मानसिक स्थिति पर क्या प्रभाव डाल सकता है?
Metaverse एंटरटेनमेंट या रिलेक्सेशन का हिस्सा भले ही हो सकता है लेकिन यहल मानसिक स्थिति पर प्रभाव डालता है. कई लोग इस दुनिया में इतने मशगूल हो जाते हैं कि वो अपनी पारिवारिक जीवन या दोस्तों सो दूर होते चले जाते हैं. यहां पर लोगों को साइबरबुली भी वकिया जाता है. Metaverse का इस्तेमाल करना आपको एक अकेले रास्ते पर ले जाता है जो खतरनाक साबित हो सकता है.
Metaverse आपके रिलेशनशिप या सोशल स्किल को कैसे प्रभावित करती है?
Metaverse एक तरफ तो आपका आत्मविश्वास बढ़ाने का दावा करता है लेकिन दूसरी तरफ यह लोगों के साथ आमने-सामने कम्यूनिकेशन को कम करता है और सोशल स्किल को धीरे-धीरे खत्म कर देता है. यह जानना बेहद जरूरी है कि आप खुद को ऑनलाइन कैसे व्यक्त कर सकते हैं लेकिन यह भी जानना जरूरी है कि नलाइन और ऑफलाइन दोनों दुनिया बेहद अलग हैं.