Fact Check: क्या सच में पीएम मोदी तीन महीने का रिचार्ज दे रहे बिल्कुल फ्री?
Free Recharge: साइबर स्कैम तेजी से बढ़ रहे हैं और अब पीएम मोदी के नाम पर एक नया स्कैम व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है. इसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार प्रधानमंत्री मुफ्त रिचार्ज योजना के तहत 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रही है, जो पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना नहीं है, यह एक स्कैम है.
Free Recharge: साइबर स्कैम कितनी तेजी से बढ़ रहा है ये बताने की जरूरत नहीं है. स्कैमर्स ने अपने पैर इतने ज्यादा पसार लिए हैं कि भारत में कभी भी किसी भी व्यक्ति के नाम पर स्कैम हो सकता है. इस लिस्ट में आम आदमी ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी से लेकर पीएम मोदी भी शामिल हैं. स्कैमर्स किसी भी व्यक्ति को शिकार बना सकते हैं और अब पीएम मोदी के नाम पर एक नया स्कैम सामने आया है. इस बार यह स्कैम व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है.
क्या आपने हाल ही में व्हाट्सएप पर ऐसा मैसेज देखा है, जिसमें दावा किया गया हो कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुफ्त रिचार्ज योजना के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रही है? अगर हां, तो आपको बता दें कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी है. केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना लागू नहीं की गई है. यह मैसेज केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए किया गया है.
यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह का फर्जी मैसेज वायरल हुआ हो. लोकसभा चुनाव के बाद भी इसी तरह का एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी भारतीय यूजर्स को 599 रुपये का तीन महीने वाला रिचार्ज फ्री देने का वादा किया है. मैसेज में एक ब्लू कलर का लिंक दिया गया था, जिस पर क्लिक करके रिचार्ज लेने की बात की गई थी.
यह जानकारी पूरी तरह से गलत और फर्जी है. सरकार ने ऐसी कोई मुफ्त रिचार्ज योजना शुरू नहीं की है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने भी इस मैसेज को फर्जी बताया है और कहा है कि इस तरह के मैसेजेज से बचना चाहिए. इन लिंक पर क्लिक करने से आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है, जिससे आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं. इसलिए, इस तरह के मैसेजेज पर विश्वास न करें और बिना प्रमाण के दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचें.