Free Recharge: साइबर स्कैम कितनी तेजी से बढ़ रहा है ये बताने की जरूरत नहीं है. स्कैमर्स ने अपने पैर इतने ज्यादा पसार लिए हैं कि भारत में कभी भी किसी भी व्यक्ति के नाम पर स्कैम हो सकता है. इस लिस्ट में आम आदमी ही नहीं बल्कि सेलिब्रिटी से लेकर पीएम मोदी भी शामिल हैं. स्कैमर्स किसी भी व्यक्ति को शिकार बना सकते हैं और अब पीएम मोदी के नाम पर एक नया स्कैम सामने आया है. इस बार यह स्कैम व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है.
क्या आपने हाल ही में व्हाट्सएप पर ऐसा मैसेज देखा है, जिसमें दावा किया गया हो कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री मुफ्त रिचार्ज योजना के तहत सभी भारतीय यूजर्स को 3 महीने का मुफ्त रिचार्ज दे रही है? अगर हां, तो आपको बता दें कि यह पूरी तरह से गलत जानकारी है. केंद्र सरकार की ओर से ऐसी कोई योजना लागू नहीं की गई है. यह मैसेज केवल लोगों को भ्रमित करने के लिए किया गया है.
यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह का फर्जी मैसेज वायरल हुआ हो. लोकसभा चुनाव के बाद भी इसी तरह का एक मैसेज वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया था कि नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने की खुशी में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सभी भारतीय यूजर्स को 599 रुपये का तीन महीने वाला रिचार्ज फ्री देने का वादा किया है. मैसेज में एक ब्लू कलर का लिंक दिया गया था, जिस पर क्लिक करके रिचार्ज लेने की बात की गई थी.
Did you receive a #WhatsApp message claiming the central government is giving 3 months of free recharge to all Indian users under the 'Pradhan Mantri Free Recharge Yojana' ⁉️#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 3, 2024
❌Beware! This claim is 𝐟𝐚𝐤𝐞
✔️ The Government of India is not running such a scheme pic.twitter.com/23QYh1P3Ms
यह जानकारी पूरी तरह से गलत और फर्जी है. सरकार ने ऐसी कोई मुफ्त रिचार्ज योजना शुरू नहीं की है. प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक टीम ने भी इस मैसेज को फर्जी बताया है और कहा है कि इस तरह के मैसेजेज से बचना चाहिए. इन लिंक पर क्लिक करने से आपकी पर्सनल जानकारी चोरी हो सकती है, जिससे आप स्कैम का शिकार हो सकते हैं. इसलिए, इस तरह के मैसेजेज पर विश्वास न करें और बिना प्रमाण के दिए गए लिंक पर क्लिक करने से बचें.