Mobile Apps For Sky and Star Tracker: आपने तारे, ग्रहों को अक्सर चार्ट्स या इंटरनेट पर देखा होगा लेकिन क्या उसे सच में देखा है? नहीं, तो क्या आप सच में इन्हें देखना चाहते हैं? अगर हां, तो ऐसा हो सकता है. आजकल तकनीक इतनी आगे बढ़ गई है कि जो काम पहले नहीं हो पाते हैं वो अब चुटकियों में हो जाते हैं. कुछ ऐसी ऐप्स हैं जिनके जरिए आप आसानी से आसमान में तारों और ग्रहों की पहचान कर सकते हैं. इन्हें गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है. यहां हम आपको इस पर मौजूद 3 ऐप्स के बारे में बता रहे हैं. चलिए जानते हैं इनके बारे में.
Star Tracker- Mobile Sky Map: इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 रेटिंग मिली है. इसके डाउनलोड्स 10 मिलियन से ज्यादा हैं. आपको ये ऐप डाउनलोड करनी है और डिवाइस को आसमान की तरफ प्वाइंट करना है. फिर आप तारें, तारामंडल और आसमान की सभी ऑब्जेक्ट्स रियल टाइम में देख पाएंगे. यह सारा डाटा ऑफलाइन होगा. इसमें जीपीएस के जरिए लोकेशन ऑटो सेट हो जाएगी या फिर आप इसे मैनुअली सेट कर पाएंगे. जैसे ही आप डिवाइस को आसमान में प्वाइंट करेंगे तो सभी मेन्यू हाइड हो जाएंगे और AR ट्रैक मोड में एंटर कर जाएंगे. इसमें आपको हाई क्वालिटी ग्राफिक्स नजर आएंगे.
Sky Map: इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.1 रेटिंग मिली है. इसके डाउनलोड्स 50 मिलियन से ज्यादा हैं. इस ऐप के जरिए आप तारें, प्लानेट्स आदि को पहचान सकते हैं. इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपके फोन में कंपास होना चाहिए. इसमें मैग्नेटिक करेक्शन दिया गया है जिसे सेटिंग्स में जाकर स्विच ऑफ किया जा सकता है. ऐसा कर आप यह देख सकत हैं कि क्या आपको ज्यादा एक्यूरेट रिजल्ट मिलते हैं. इस ऐप को इस्तेमाल करने के लिए आपको इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है लेकिन लोकेशन में मैनुअली एंटर करने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ सकती है.
SkySafari Legacy: इसे गूगल प्ले स्टोर पर 4.5 रेटिंग मिली है. इसके डाउनलोड्स 1 मिलियन से ज्यादा हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फोन को आसमान की तरफ प्वाइंट करना होगा. फिर यह ऐप तारे, तारामंडल, ग्रहों समेत कई अन्य चीजें दिखाएगा. इसका स्टार चार्ज अपडेट्स रियल टाइम में मिलेगा. इससे आप एक्सलिप्स को भी देख पाएंगे. यहां से आप सन, मून और मार्स को भी देख पाएंगे. इसमें वीनस, जुपिटर, सैटर्न और दूसरे ग्रहों के शानदार नजारे देख पाएंगे. इसमें आपको इनकी हिस्ट्री और साइंस जैसी चीजें भी देखने को मिलेंगी.