नई दिल्ली: आजकल बिना लैपटॉप और पीसी के काम कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि आपका कोई भी काम इससे तुरंत हो जाता है. इन सब के अलावा अगर आप वर्किंग है तब तो ये आपके लिए और ज्यादा जरूरी हो जाता है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर हम ये सब आपको क्यों बता रहे हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप है वो भी विंडोज 10 तो ये लेख आपके लिए बहुत जरूरी है इसलिए आप इसको ध्यान से पढ़े.
दरअसल, विंडोज 10 को लेकर माइक्रोसॉफ्ट ने एक बड़ा ऐलान किया है. इनके इस ऐलान के बाद 24 करोड़ लैपटॉप बर्बाद हो सकते हैं जिसमें आपको भी नुकसान हो सकता है. दरअसल एंड्रॉयड की तरह यह विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम की भी फिक्स एक्सपॉयरी होती है और अब विंडोज 10 की भी एक्सपायरी डेट नजदीक है जिस कारण आपको ये पीसी या लैपटॉप खराब हो सकता है.
माइक्रोसॉफ्ट अब अपने विंडोज का आखिरी अपडेट जारी कर रहा है और अगर आप भी इस विंडोज को इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको बता दें कि इसके 10 साल पूरे होने वाले हैं. ऐसे में कंपनी इसका आखिरी अपडेट जारी करने वाली है. कंपनी ने भी इस बात की जानाकारी यूजर्स को दे दी है. विडोंज के लिए इसका सपोर्ट 14 अक्टूबर 2025 को खत्म हो जाएगा. इसके बाद इसका कोई भी अपडेट नहीं आएगा.