सिर पीट लेंगे हैकर्स, फिर हैक नहीं कर पाएंगे आपका अकाउंट पासवर्ड, जान लें ये 10 जरूरी बातें

Tips To Safeguard Account Password: आपके अकाउंट का पासवर्ड चुराना हैकर्स के बाए हाथ का खेल है क्योंकि कई लोग अपने पासवर्ड को लेकर बहुत ज्यादा प्रोटेक्टिव नहीं होते हैं और उनकी यही आदत उन्हें डुबा देती है. यहां हम आपको 10 प्वाइंट्स में समझाएंगे कि आप अपने अकाउंट पासवर्ड को कैसे सेफ रख सकते हैं.

Canva
Shilpa Srivastava

Tips To Safeguard Account Password: हाल ही में एक ऐसा खबर सामने आई है जिसने लोगों को चिंतित कर दिया है. पिछले कुछ सालों में लोगों के पासवर्ड चुराए गए हैं जिनका आकंड़ा लगभग 10 बिलियन है. बता दें कि ObamaCare नामक एक फोरम यूजर ने RockYou 2024 डॉट txt नाम की एक फाइल लीक की है. रिपोर्ट के अनुसार, इसमें कई यूजर्स के पासवर्ड शामिल हैं. हालांकि, इस तरह की चोरी पहली बार नहीं की गई है. इससे पहले भी ऐसे कारनामों को अंजाम दिया गया है. 

ऐसे में जरूरी है कि हम सभी अपने पासवर्ड को सेफ रखें. पासवर्ड को सुरक्षित रखना है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिससे हैकर्स के हाथ आपका पासवर्ड न लग पाए. अब ये कैसे करना है, चलिए जानते हैं 10 प्वाइंट्स में. 

अपने अकाउंट के पासवर्ड को ऐसे रखें सेफ:

  1. आपको हर अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड रखना होगा जिसे कोई भी हैक न कर पाए. 

  2. अकाउंट की अतिरिक्त सुरक्षा के लिए टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करें. यह फोन पर भेजा गया कोड या बायोमेट्रिक स्कैन हो सकता है. 

  3. अपने पासवर्ड को कभी किसी के साथ शेयर न करें. 

  4. अपने पासवर्ड या निजी जानकारी को किसी के साथ भी शेयर न करें. कई बार हैकर्स मेल या मैसेज के जरिए इस तरह की जानकारी की मांग करते हैं. 

  5. अपने पासवर्ड को किसी सुरक्षित रखने और अगर आपको पासवर्ड भूलने की बीमारी है तो पासवर्ड मैनेजर का इस्तेमाल करें. यहां पर पासवर्ड सुरक्षित रहते हैं.

  6. पासवर्ड को समय-समय पर बदलते रहना चाहिए. हर 60-90 दिनों में अपने पासवर्ड को अपडेट करते रहें. 

  7. पासवर्ड जनरेटर का इस्तेमाल कर आप यूनीक और मुश्किल पासवर्ड बना सकते हैं. 

  8. पब्लित कंप्यूटर या नेटवर्क का इस्तेमाल कर अपने निजी अकाउंट या सेंसिटिव अकाउंट को एक्सेस न करें. 

  9. आपको लगातार ही अपने अकाउंट की एक्टिविटी पर नजर रखनी होगी जिससे आप यह पता चले की कोई आपके अकाउंट के साथ कुछ गलत नहीं कर रहा है. 

  10. अकाउंट पर लॉगिन अलर्ट सेट करें. जब कोई व्यक्ति किसी नए डिवाइस पर अपने अकाउंट को लॉगइन करता है तो इस फीचर के जरिए उन्हें अलर्ट मिलने लग जाता है.