पैसा नहीं होगा बर्बाद अगर नया AC खरीदने से पहले इन 10 बातों का रखेंगे ख्याल

Tips To Buy New AC: क्या आप अपने लिए एक नया एसी खरीदना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ख्यान रखना होगा. अगर इन 10 बातों का ख्याल नहीं रखा गया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है.  

India Daily Live

Tips To Buy New AC: गर्मियों ने दस्तक दे दी है. इस दौरान एसी की जरूरत होती है. नया एसी खरीदना कई बार नुकसान भरा हो सकता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एसी खरीदते समय कई बार हम कुछ बातों को नजरअंदाज कर देते हैं और नुकसान हो जाता है. यहां हम आपको 10 टिप्स दे रहे हैं जो आपको AC खरीदने से पहले ध्यान रखने होंगे. चलिए जानते हैं इनके बारे में.

बजट: पहली चीज जो आपको तय करनी है वो है बजट. एसी खरीदने से पहले आपको अपना बजट तय करना होगा. एक नॉर्मल एसी की कीमत करीब 30,000 रुपये होती है. अगर आप पहले से बजट डिसाइज कर लेंगे तो आपका ज्यादा खर्चा नहीं होगा. 

पेमेंट ऑप्शन: कैश या डेबिट कार्ड ही नहीं बल्कि आप क्रेडिट कार्ड से भी पेमेंट कर सकते हैं. आप नो-कॉस्ट ईएमआई पर भी एसी खरीद सकते हैं. इससे आप बिना ब्याज दिए आसान किश्तों में पैसे दे सकते हैं. इससे आपके बजट पर ज्यादा असर भी नहीं पड़ेगा और धीरे-धीरे पैसा भी चुकता हो जाएगा. 

ऑनलाइन देखें प्राइस: जब भी आप अपना एसी ऑफलाइन खरीदने जाएं और जो भी मॉडल देखें उसकी कीमत एक बार ऑनलाइन भी चेक कर लें. कई बार ऑनलाइन आपको सस्ते प्रोडक्ट मिल जाते हैं. 

रूम साइज: अगर आप बड़े हॉल के लिए एसी खरीदना चाहते हैं तो 1 टन नहीं बल्कि 2 टन का एसी चाहिए. वहीं, एक छोटे कमरे के लिए 2 टन नहीं बल्कि 1 टन का एसी भी बहुत रहेगा. एसी खरीदने से पहले आपको अपने रूम का साइज देखना होगा. इसी के आधार पर आपको एसी खरीदना होगा. 

घर का फ्लोर: अगर आप किसी अपार्टमेंट में रह रहे हैं, तो एसी खरीदते समय आपके घर का फर्श भी बेहद जरूरी होता है. अगर आपका घर सबसे ऊपर की मंजिल पर है तो आपको ऐसा एसी लेना होगा जो ज्यादा कूलिंग करे. 

स्प्लिट या विंडो: आमतौर पर स्प्लिट या विंडो एसी की कूलिंग में ज्यादा अंतर नहीं होता है. हालांकि, स्प्लिट एसी की तुलना में विंडो एसी थोड़े सस्ते होते हैं. वहीं, स्प्लिट एसी को कहीं भी लगाया जा सकता है जबकि विंडो एसी के लिए सही साइज की खिड़की होनी जरूरी है. हालांकि, दोनों अलग-अलग होते हैं. विंडो एसी ज्यादा बिजली बचाते हैं लेकिन शोर भी करते हैं. वहीं, स्प्लिट एसी शोर नहीं करते हैं और जल्दी ठंडा करते हैं. ऐसे में सभी आस्पेक्ट्स को देखते हुए ही एसी खरीदें. 

कॉइल के बारे में पूछे: जब भी आप एसी खरीदने जाएं तो इसके कॉइल के बारे में जरूर पूछे. अगर कॉइल कॉपर की होगी तो उसे मेंटेन करना आसान होगा. 

स्टार रेटिंग: यह बिजली बचाने में काम आते हैं. अगर रेटिंग ज्यादा है तो बिजली कम खर्चा होगी. वहीं, अगर रेटिंग कम है तो बिजली ज्यादा खर्च होगी. ऐसे में जब भी एसी खरीदें तो स्टार रेटिंग जरूर देखें. 

आफ्टर सेल्स सपोर्ट: एसी पर खर्च करना एक बार की बात नहीं होती है. आपको हर महीने इसकी सर्विस करानी होगी. वहीं, कई बार कुछ दिक्कत आती है तो इसकी मरम्मत भी करानी होती है जिसमें पैसे खर्च होते हैं. अगर एसी की आफ्टर सेल्स सर्विस सही न हो तो आपको बाहर से सर्विस कराने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं और हो सकता है कि सर्विस ठीक से न की जाए. 

बेकार की चीजों पर न दें ध्यान: ब्रांड्स की मार्केटिंग के चक्कर में न फंसे. एसी को वाईफाई द्वारा कंट्रोल करना या दूसरे कूल फीचर्स को पेश करना एक अच्छी पेशकश हो सकती है लेकिन ये जरूरी फीचर्स नहीं हैं. आप जरूरी फीचर्स पर ही ध्यान दें जिससे आपके ज्यादा पैसे खर्च न हों.