menu-icon
India Daily

ऑफिस में हर कोई कहेगा आपको स्मार्ट, आज से ही शुरू कर दें इन 10 Google Chrome ट्रिक्स का इस्तेमाल

Google Chrome Tips: अगर आप गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं को यहां हम आपको कुछ शॉर्टकट्स की लिस्ट दे रहे हैं जो आपको इसके एक्सपीरियंस को बढ़ाने में मदद करेंगे. इनसे गूगल क्रोम का इस्तेमाल पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Google Chrome Tips
Courtesy: Canva

Google Chrome Tips: गूगल क्रोम आज के समय में सबसे लोकप्रिय ब्राउजर बन चुका है और करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं. इस ब्राउजर में कई ऐसे फीचर्स दिए गए होते हैं जो आपके ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, आप टैब ग्रुपिंग के जरिए कई टैब को एक साथ मैसेज कर सकते हैं. इससे ब्राउजिंग करना आसान हो जाता है. वहीं, क्रोम के पास एक एक्सटेंशन मार्केटप्लेस है, जहां आप अपनी जरूरत के अनुसार अलग-अलग टूल्स जोड़ सकते हैं. 

आज इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे ही शॉर्टकट्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे गूगल क्रोम चलाने का एक्सपीरियंस दोगुना हो जाएगा. गूगल क्रोम में कई शानदार फीचर्स हैं जो आपके ब्राउजिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना सकते हैं.

  • क्रोम पर किसी पेज पर शब्द या किसी फ्रेज को डायरेक्टली सर्च करने के लिए Ctrl + F (Windows) या Cmd + F (Mac) दबाएं.

  • एक साथ कई टैब्स को मैनेज करने के लिए टैब ग्रुपिंग का इस्तेमाल करें. टैब पर राइट-क्लिक करें और Add to New Group चुनें.

  • टास्क मैनेजर टूल आपको यह पता लगाने में मदद करेगा कि कौन-सा टैब या एक्सटेंशन क्रोम पर सबसे ज्यादा रिसोर्स इस्तेमाल कर रहा है. इसके लिए Shift + Esc दबाएं.

  • रीडिंग लिस्ट आपको बाद में पढ़ने की आजादी देती है. इसके लिए किसी भी वेबसाइट को सेव करना है तो बुकमार्क बार में Reading List का इस्तेमाल करें.

  • जरूरी टैब्स को पिन करने से वे हमेशा सबसे पहले दिखेंगे. टैब पर राइट-क्लिक करें और Pin चुनें.

  • अगर आपके पास क्रोमकास्ट या सपोर्टेड डिवाइस है, तो आप अपने ब्राउजर की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट कर सकते हैं. राइट-क्लिक करें और Cast ऑप्शन चुनें.

  • एड्रेस बार या गूगल होमपेज पर माइक्रोफोन आइकन दबाकर वॉयस सर्च का इस्तेमाल करें.

  • किसी भी वेबपेज को PDF के रूप में सेव करने के लिए Ctrl + P दबाएं (Windows) या Cmd + P (Mac) और फिर Save as PDF चुनें.

  • इंकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करने से आपकी ब्राउजिंग हिस्ट्री सेव नहीं होती और कुकीज भी स्टोर नहीं होती हैं. इसे खोलने के लिए विंडोज में Ctrl + Shift + N दबाएं.