menu-icon
India Daily

1 टन या 1.5 टन? आपके कमरे के लिए कौन-सा AC रहेगा सही, जानें

AC Tips And Tricks: जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आता है, वैसे-वैसे एयर कंडीशनिंग के बारे में सोचना जरूरी हो जाता है. बिना AC के भीषण गर्मी को सहने का विचार काफी भारी पड़ सकता है. गर्मी के महीनों में एयर कंडीशनर एक जरूरी अप्लायंस बन गए हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Air Conditioner

AC Tips And Tricks: जैसे-जैसे गर्मी का मौसम आता है, वैसे-वैसे एयर कंडीशनिंग के बारे में सोचना जरूरी हो जाता है. बिना AC के भीषण गर्मी को सहने का विचार काफी भारी पड़ सकता है. गर्मी के महीनों में एयर कंडीशनर एक जरूरी अप्लायंस बन गए हैं. अगर आप इस मौसम में नया AC खरीदने की सोच रहे हैं, तो हमारे पास कुछ ऐसी जानकारी है जो आपके घर के लिए सही विकल्प चुनने में आपकी मदद कर सकती है.

एयर कंडीशनर खरीदते समय सबसे जरूरी काम है इसकी क्षमता देखना. कई लोग गलती से बहुत कम या बहुत ज्यादा क्षमता वाला AC खरीद लेते हैं, जिससे कूलिंग या तो बहुत ज्यादा या बहुत कम होती है. इससे बिजली बिल की समस्या काफी आती है. 1 टन वाले AC और 1.5 टन वाले AC के बीच अंतर को समझना जरूरी है.

1 टन और 1.5 टन वाले यूनिट के बीच के अंतर: 

अपने कमरे के लिए कम पावर वाला AC चुनने से आपको यूनिट चलने के बावजूद भी गर्मी से जूझना पड़ सकता है. तो, 1 टन वाले AC को 1.5 टन वाले AC से किस तरह अलग किया जाता है? 1 टन एसी की खासियतों की बात करें तो 1 टन एयर कंडीशनर में लगभग 12,000 BTU की कूलिंग क्षमता होती है, जो इसे काफी एनर्जी-एफिशियंट बनाते हैं. 

इसके अलावा, 1 टन यूनिट का साइज छोटी होता हैं, जिससे उसकी हवा एक कमरे से दूसरे कमरे में महसूस नहीं होती है. अगर आप एक छोटी सी जगह के लिए AC ढूंढने का प्लान कर रहे हैं जैसे लगभग 120 वर्ग फीट का कमरा या एक कॉम्पैक्ट लिविंग एरिया, तो 1 टन का AC आपके लिए सही रहेगा. इसकी कम बिजली खपत होगी. 

1.5 टन AC की खासियतें: 

1.5 टन AC की कूलिंग क्षमता 18,000 BTU प्रति घंटा होती है. ये यूनिट्सल बड़ी होती हैं और कुछ ही समय में 150 से 200 वर्ग फीट तक के कमरों में ठंडक कर देती है. जबकि 1.5 टन AC में ज्यादा बिजली की खपत होती है. इन्वर्टर तकनीक वाले कई मॉडल एनर्जी इस्तेमाल को कम करने में मदद करते हैं. 

AC खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें:

अगर आप इस गर्मी में नया एयर कंडीशनर खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो हर यूनिट को दी गई स्टार रेटिंग को जरूर चेक करें. चाहे वह 1 टन, 1.5 टन या 2 टन हो, यह आपको चेक करना होगा. रेटिंग जितनी कम होगी, उतनी ही ज्यादा एनर्जी खपत होगी. इसके अलावा, रेटिंग जितनी ज्यादा होगी, आपका बिजली बिल उतना ही कम होगा.