menu-icon
India Daily

Vivo T3 5G India Launch: 21 मार्च को लॉन्च होगा यह दमदार फोन, डिजाइन और फीचर्स की डिटेल्स लीक

Vivo T3 5G को भारतीय मार्केट में 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा. इस फोन के लिए फ्लिपकार्ट पर एक पेज बनाया गया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.

auth-image
Edited By: India Daily Live
​​​​​​​Vivo T3 5G India Launch

 

Vivo T3 5G India Launch: Vivo T3 5G को भारतीय मार्केट में अगले हफ्ते लॉन्च किया जाएगा. इस फोन को 21 मार्च को पेश किया जाएगा. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट के जरिए आयोजित की जाएगी. ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर एक डेडिकेटेड पेज भी बनाया है. इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी सीरीज दी जाएगी. इसमें ड्यूल स्टीरियो स्पीकर सेटअप भी शामिल होगा. Vivo T3 5G के पिछले साल के Vivo T2 का सक्सेसर हो सकता है. 

Vivo T3 5G की लॉन्च डिटेल्स: इस फोन को 21 मार्च को दोपहर 12:00 बजे लॉन्च किया जाएगा. Vivo ने एक मीडिया इनवाइट के जरिए इसकी घोषणा की है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने हैंडसेट के डिजाइन के बारे में भी बताया है. इस फोन को ब्लू शेड में पेश किया जाएगा. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा. फोन की कीमत 20,000 रुपये के आस-पास हो सकती है. इसे क्रिस्टल फ्लेक और कॉस्मिक ब्लू शेड्स में लॉन्च किया जा सकता है. 

Vivo T3 5G में 6.67 इंच की फुल-एचडी+ AMOLED स्क्रीन दी जाएगी जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस दी जा सकती है. इसमें 8GB रैम दी जा सकती है. इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज दी जा सकती है. इस फोन में वर्चुअल रैम का सपोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जा सकता है. 

इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दी जा सकती है. इसके साथ ही 50 मेगापिक्सल सोनी IMX882 लेंस, 2 मेगापिक्सल बोकेह लेंस और एक फ्लिकर सेंसर दिया जा सकता है. फ्रंट में इसमें 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है. कहा जा रहा है कि Vivo T3 में 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है. इसमें 44W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है. इसमें IP54 रेटेड वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस बिल्ड दिया जा सकता है.