URBAN VIBE Launch: 1249 रुपये में लॉन्च हुए ओपन-ईयर वायरलेस ईयरफोन्स, नॉइस कैंसिलेशन है खासियत
URBAN VIBE Launch: URBAN VIBE वायरलेस ईयरफोन्स ओपन-इयर को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इनकी कीमत आम आदमी के बजट में है. इनकी कीमत और फीचर्स क्या हैं, चलिए जानते हैं.
URBAN VIBE Launch: भारतीय टेक्नोलॉजी ब्रांड URBAN ने अपने पहले ओपन-ईयर वायरलेस ईयरफोन्स लॉन्च कर दिए हैं. URBAN VIBE एडवांस नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है. यह काफी लाइटवेट हैं. यह रनिंग, हाइकिंग, साइकलिंग और जिम के लिए सही रहेंगे. कंपनी के अनुसार, इनकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है और क्लियर वॉइस मिलती है. URBAN VIBE की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में जानते हैं.
URBAN VIBE की कीमत और उपलब्धता: इसकी MRP 5,999 रुपये है. लेकिन इसे 1,249 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत में खरीदा जा सकेगा. इसे सभी ई-कॉमर्स पोर्टल, कंपनी की वेबसाइट और ऑफलाइन चैनल्स के जरिए खरीदा जा सकेगा. इस कीमत में यह लिमिटेड समय के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा.
URBAN VIBE के फीचर्स: यह ईयरबड नॉइस कैंसिलेशन के साथ आता है. इसमें क्वॉलकॉम चिपसेट दिया गया है. इसकी साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है. इसमें एयर कंडक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है. यह काफी कंफर्टेबल है. एर्गोनॉमिक डिजाइन के साथ यह सिक्योर फिट देते हैं. ऑडियो एक्सपीरियंस की बात करें तो यह हाई-डेफिनेशन साउंड आउटपुट दिया गया है. इसके साथ ही एडवांस नॉइस कैंसिलेशन टेक्नोलॉजी उपलब्ध कराई गई है.
ये ईयरफोन्स रिच और डायनेमिक ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं. ओपन-ईयर डिजाइन के साथ एयर कंडक्शन टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे बिना बाहर की आवाज आए आराम से अपने मनपसंद गानें सुने जा सकते हैं. बैटरी लाइफ की बात करें तो इसमें टाइप-सी फास्ट चार्जिंग ऑप्शन दिया गया है. यह सिंगल चार्ज में 15 घंटे तक का प्लेटाइम देता है.
कनेक्टिविटी के मामले में URBAN VIBE में ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी दी गई है. यह लैग-फ्री कनेक्शन उपलब्ध कराती है. इसका टच कंट्रोल टैप में काम करता है. इसमें वॉयस अस्सिटेंट फीचर दिया गया है. सिंगल टैप में वॉयस अस्सिटेंट को एक्सेस किया जा सकता है. यह काफी ड्यूरेबल हैं. इसमें IPX6 वॉटर और डस्ट रेस्सिटेंट रेटिंग दी गई है. आउटडोर एक्टिविटीज के लिए यह एकदम परफेक्ट है.