Samsung Galaxy F15 5G Launch: दक्षिण कोरिया की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Samsung ने Galaxy F15 5G को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर, 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है. साथ ही कंपनी ने दावा किया है कि इसे 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट दिए जाएंगे जिससे यह फोन एक अच्छा ऑप्शन बन जाता है. चलिए जानते हैं Samsung Galaxy F15 5G की कीमत और फीचर्स.
Samsung Galaxy F15 5G की कीमत: इस फोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है. इसे अमेजन से अर्ली सेल में आज शाम 7 बजे से खरीदा जा सकेगा. अगर आपके पास HDFC कार्ड है तो 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसे जैजी ग्रीन और ग्रूवी वॉयलेट कलर में खरीदा जा सकेगा.
Samsung Galaxy F15 5G के फीचर्स:
फोन में 6.5 इंच का FHD+ sAMOLED डिस्प्ले दिया गया है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है. यह फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर से लैस है. इसमें 6 जीबी तक की रैम और 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है. इसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फोन एंड्रॉइड 14 पर काम करता है. कंपनी ने कंपनी ने दावा किया है कि इसे 4 साल के एंड्रॉइड अपडेट दिए जाएंगे. साथ ही 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे.
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका पहला सेंसर 50 मेगापिक्सल का है. दूसरा 5 मेगापिक्सल का है और तीसरा 2 मेगापिक्सल का है. फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है. फोन में 6000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में दो दिन तक चल सकती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, नॉयस कैंसिलेशन फीचर और 5G जैसे फीचर्स दिए गए हैं.