Portronics Dash 6 बनेगा हर पार्टी की जान, नाइट लैम्प की तरह भी करता है काम 

​​​​​​​Portronics Dash 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें एलईडी लाइट्स दी गई हैं जो पार्टी का माहौल बदल देती हैं. यह लैम्प की तरफ भी काम करती हैं. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.

Shilpa Srivastava

Portronics ने ऑडियो रेंज के तहत Dash 6 लॉन्च कर दिया है. यह ब्लूटूथ स्पीकर है जो एक मल्टी-फंक्शनल डिवाइस है. यह 15 वॉट का स्पीकर है जो बेहद ही दमदार साउंड देता है. इसमें कंफीग्रेबल LED लाइट दी गई हैं जिसे नाइट लैम्प की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें लाइटनिंग इफेक्ट भी दिया गया है. 

Portronics Dash 6 के फीचर्स: 
इसे एक लैम्प या लैन्टर्न की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका 15 वॉट का स्पीकर काफी अच्छा है. यह स्पीकर ब्लूटूथ वर्जन 5.3 का इस्तेमाल कर डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है. इसमें इंटीग्रेटेड कंट्रोल पैनल दिया गया है जिससे आप प्लेलिस्ट को ब्राउज कर सकते हैं. साथ ही प्लेबैक कंट्रोल कर सकते हैं. इसके जरिए LED लाइट मोड्स को भी चेंज कर सकते हैं. 

यह LED स्पीकर IPX65 सर्टिफिकेशन के साथ आता है जो इसे धूल और पानी से बचाता है. इसे पूलसाइड पार्टी या बीच पर बिना खराब होने के डर के इस्तेमाल किया जा सकता है. Dash 6 में 2 LED मोड्स दिए गए हैं जिसमें एक फ्लिकरिंग लाइट्स मोड है और दूसरा कॉन्स्टैंट मोड है. 

इस स्पीकर में बिल्ट-इन नैचुरल साउंड है जो एक अच्छा माहौल बनाती है. यूजर्स इसमें बारिश, बोनफायर्स, पानी गिरने की आवाज, चिड़ियों का चहचहाना आदि जैसी आवाज चला सकते हैं. इसके लिए 90 मिनट तक का ऑटो-ऑफ टाइमर भी लगाया जा सकता है. 

Dash 6 स्पीकर TWS सपोर्ट करता है जिसके जरिए यूजर्स दूसरे Dash 6 स्पीकर को कनेक्ट कर सकते हैं जिससे स्टीरियो साउंड इफेक्ट मिलता है. इसमें बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी दी गई है जो 6 घंटे तक का प्लेटाइम देती है. इसमें USB Type-C केबल सपोर्ट दिया गया है. 

Portronics Dash 6 की कीमत और उपलब्धता:
इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 2,799 रुपये का डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है. इसके साथ 12 महीने की वारंटी दी जा सकती है. इसे Amazon, Flipkart समेत सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.