OnePlus 13 And OnePlus 13R Launch: OnePlus ने भारत और अन्य ग्लोबल मार्केट्स में OnePlus 13 और OnePlus 13R स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. ये नए फोन दमदार स्नैपड्रैगन चिपसेट्स और 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आते हैं, जो 100W तक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं. दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. OnePlus 13 को पिछले साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया गया था और यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट के साथ आने वाले पहले फोन्स में से एक था. OnePlus 13R को OnePlus Ace 5 का ग्लोबल वर्जन माना जा रहा है.
OnePlus 13 और OnePlus 13R की कीमत: भारत में OnePlus 13 की शुरुआती कीमत 69,999 रुपये है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज मिलता है. 16 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 76,999 रुपये और 2 जीबी + 1 टीबी मॉडल की कीमत 86,999 रुपये है. यह फोन आर्कटिक डॉन, ब्लैक एक्लिप्स और मिडनाइट ओशन कलर्स में आता है.
OnePlus 13R की कीमत 42,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है, जबकि 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला मॉडल 49,999 रुपये में उपलब्ध है. यह एस्ट्रल ट्रेल और नेबुला नोइर कलर ऑप्शन्स में आता है.
OnePlus 13 में 6.82 इंच की क्वाड-एचडी+ LTPO 4.1 ProXDR डिस्प्ले है, जिसमें 1440x3168 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है और इसमें डॉल्बी विजन सपोर्ट है. फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट और एड्रेनो 830 जीपीयू के साथ आता है. इसमें 24 जीबी तक रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज दी गई है.
कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा है, जो 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करता है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. फोन में 100W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग दी गई है.
OnePlus 13R में 6.78 इंच की फुल-एचडी+ LTPO डिस्प्ले है, जिसमें 1264x2780 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. इसमें स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट है, जो 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा और 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है. इसमें 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है. दोनों फोन प्रीमियम डिजाइन, दमदार परफॉर्मेंस और एडवांस कैमरा फीचर्स के साथ आते हैं.