OnePlus 12 सीरीज को कुछ ही स्मय पहले भारत में लॉन्च किया गया था. इस सीरीज के तहत OnePlus 12R को भी लॉन्च किया गया था. इस फोन की पहली सेल आज दोपहर 12 बजे से आयोजित की जाएगी. इस फोन की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है. इसे OnePlus की वेबसाइट, अमेजन और रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा.
OnePlus 12R के फीचर्स की बात करें तो इसमें 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है. इसके अलावा 16GB तक की रैम, AMOLED डिस्प्ले समेत कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं. चलिए जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स.
OnePlus 12R की कीमत और उपलब्धता:
OnePlus 12R की शुरुआती कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के लिए 39,999 रुपये है. इस फोन का दूसरा वेरिएंट 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 45,999 रुपये है. इसे कूल ब्लू और आयरन ग्रे कलर में उपलब्ध कराया गया है.
इसके अलावा ICICI और OneCard से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके साथ OnePlus Buds Z2 फ्री दिया जाएगा जिसकी कीमत 4,999 रुपये है.
OnePlus 12R के फीचर्स:
यह फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है.
यह OxygenOS 14 पर आधारित एंड्रॉइड 14 पर काम करता है.
इसमें 6.82 इंच एलटीपीओ 4.0 AMOLED डिस्प्ले मौजूद है. इसकी पीक ब्राइटनेस 4500 निट्स है. इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है.
इसमें एक्वा टच फीचर दिया गया है.
यह फोन क्वालकॉम फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर के साथ आता है.
इसमें 16 जीबी तक की रैम दी गई है. इसके साथ ही 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है.
इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है. इसका पहला Sony IMX890 सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और तीसरा 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है. इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
फोन में 5500mAh की बैटरी के साथ 100W SuperVOOC चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है.