iQoo 12 India Launch: iQoo 12 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है. यह फोन लेटेस्ट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही 144 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है. फोन के साथ 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. फोन की कीमत 52,999 रुपये से शुरू होती है. चलिए जानते हैं iQoo 12 की कीमत और उपलब्धता.
iQoo 12 की कीमत और उपलब्धता:
जिन लोगों ने प्रायोरिटी पास खरीदा है उनके लिए फोन 13 दिसंबर से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध होगा. वहीं, बाकी यूजर्स के लिए यह 14 दिसंबर से उपलब्ध होगा. फोन के अल्फा वेरिएंट में एक रियर पैनल है जो एजी ग्लास से बना है. अगर बात लीजेंट मॉडल की करें तो इसके पीछे की तरफ व्हाइट कलर का पोर्सिलेन इनेमल ग्लास मैटेरियल है.
iQoo 12 के फीचर्स:
यह ड्यूल सिम पर काम करता है. फोन में एंड्रॉइड 14 पर आधारित फनटच ओएस 14 पर काम करात है. इसमें 6.78 इंच क्वाड-एचडी एलटीपीओ AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1260x2800 है. इसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज है. इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स की है. यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस है. इसमें 16 जीबी तक की रैम और 512 जीबी तक की स्टोरेज भी दी गई है. इसमें पहले से बेहतर थर्मल मैनेजमेंट दिया गया है जो चार कूलिंग जोन के साथ आता है.
iQoo 12 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें f/1.7 अपर्चर और 1/1.3-इंच ओमनीविजन OV50H सेंसर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. वहीं, 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू और f/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 3x ऑप्टिकल जूम, 100x हाइब्रिड जूम और f/2.6 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. फोन में वाइड-एंगल लेंस और f/2.5 अपर्चर के साथ 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
iQoo 12 में कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी, इंफ्रारेड ब्लास्टर और एक यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं. इसमें बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है.
हैंडसेट 120W फ्लैशचार्ज सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन को धूल और पानी से बचाने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है.