menu-icon
India Daily
share--v1

स्टाइलिश डिजाइन के साथ कल होगी iQOO 12 सीरीज लॉन्च, लुक समेत सभी डिटेल्स लीक

​​​​​​​iQOO 12 को भारतीय मार्केट में कल लॉन्च किया जाएगा। इसके लॉन्च से पहले लगभग सभी डिटेल्स लीक हो गई हैं। आइए जानते हैं, इनके बारे में। 

auth-image
Shilpa Srivastava
iQOO 12 India Launch

हाइलाइट्स

  • ​​​​​​​iQOO 12 होगा लॉन्च
  • लॉन्च से पहले सभी डिटेल्स लीक

iQOO 12 सीरीज को भारतीय मार्केट में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस सीरीज के तहत iQOO 12 और iQOO 12 Pro पेश किए जा सकते हैं। इनके लॉन्च से पहले ही फोन की कुछ डिटेल्स लीक हो गई हैं। ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट, 16 जीबी तक रैम, ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसे दमदार फीचर्स से लैस है। चलिए जानते हैं iQOO 12 की सभी संभावित डिटेल्स।

iQOO 12 सीरीज होगी लॉन्च:
इस सीरीज को भारत में 12 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। भारत में आधिकारिक घोषणा के बाद वेनिला iQOO 12 अमेजन पर खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। 

फोन का डिजाइन लीक: 
इस सीरीज के डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट कैमरा के लिए पंच-होल कटआउट दिया जा सकता है। साथ ही यह फ्लैट एजेज और पतले बेजल्स के साथ भी पेश किया जा सकता है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम और पावर बटन दिए जाएंगे। 

iQOO 12 सीरीज के संभावित फीचर्स:
फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा जो सर्कुलर शेप में दिया गया होगा। इसमें एक एलईडी फ्लैश भी दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 6.78 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज होने की उम्मीद है। इसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स होगी। iQOO 12 और iQOO 12 Pro क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा। 

iQOO 12 की बात करें तो इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, दूसरा 50 मेगपिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और तीसरा 64 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस है। iQOO 12 Pro की बात करें तो इसमें OIS के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा हो सकता है। दोनों फोन्स में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होने की उम्मीद है। 

iQOO फ्लैगशिप फोन में 12GB या 16GB तक LPDDR5 रैम और 256GB, 512GB या 1TB के स्टोरेज विकल्प दिए जा सकते हैं। दोनों ही फोन्स के ओरिजिनओएस कस्टम स्किन के साथ एंड्रॉइड 14 पर चलने की उम्मीद है। iQOO 12 सीरीज के फोन में 5000mAh की बैटरी और 120W पर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिए जाने की उम्मीद है।