Google Layoff: सबसे बड़ा टेक जाइंट Google अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रहा है. सुनकर झटका लगा न, लगेगा ही, जब अचानक कहा जाएगा कि कल से ऑफिस नहीं आना है. फ्री प्रेस जर्नल ने 28 अप्रैल को रिपोर्ट दी थी कि गूगल अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जा रहा है जिससे पायथन टीम पर अच्छा खासा प्रभाव पड़ा है. बताया जा रहा है कि गूगल ने यह कदम सस्ती लेबर के लिए उठाया है. कंपनी अपने कर्मचारियों को निकालकर बाहर के देशों में ऑपरेशन शूरु करने पर विचार कर रही है जहां सस्ती लेबर मिल सके. गूगल ने टीम से कहा है कि वो नए लोगों को सारा काम समझा दिया जाएगा.
सिर्फ गूगल ही नहीं बल्कि कई कंपनियों के साथ ऐसा हो रहा है. अब अगर ऐसा हो जाए तो क्या किया जाए. नौकरी जाने के बाद कुछ समझ नहीं आता है और व्यक्ति डिप्रेशन में चला जाता है. जबकि आपको कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए. नौकरी जाने के बाद आपको 6 कौन-से काम करने से हैं ये हम आपको यहां बता रहे हैं.
1. सही सवाल पूछें: एक बार जब आपको यह पता चल जाए कि आपको नौकरी से निकाल दिया है तो एम्प्लॉयर से यह सवाल जरूर पूछें कि उन्हें क्यों निकाला गया है. अगर आप जवाब से संतुष्ट हैं तो ठीक, नहीं तो आपको विस्तार से इस बारे में बात करें.
2. सेवरेंस पे: अगर आपकी नौकरी के साथ ऐसा कुछ हो जाए तो आपको अपने सेवरेंस पे के बारे में कंपनी से जरूर पूछना चाहिए. क्योंकि अगर कंपनी आपको बिना नोटिस के निकालती है तो उन्हें आपको दो महीने का (हर कंपनी का नियम अलग होता है) वेतन देना होता है.
3. अनइम्प्लॉयमेंट बेनिफिट: आपके लिए यह जानना जरूरी है कि आपको नौकरी से निकाला गया है या हटाया गया है. अगर आपको किसी गलत काम के चलते टर्मिनेट किया गया है तो आपको कोई भी अनइम्प्लॉयमेंट बेनिफिट नहीं दिया जाएगा. हालांकि, यह स्टेट टू स्टेट निर्भर करता है. वहीं, अगर आपका ले ऑफ कॉस्ट कटिंग के चलते किया गया है तो आपको अनइम्प्लॉयमेंट बेनिफिट दिए जाएंगे.
4. लोगों से बात करें: अब नौकरी चली गई है तो नौकरी ढूंढनी भी है. आप अपने पुराने कलीग्स से बात कर सकते हैं. अपने कनेक्शन्स का इस्तेमाल करें और जॉब्स के लिए अप्लाई करें.
5. रिज्यूम बनाएं: नौकरी ढूंढने के लिए रिज्यूम को थोड़ा ठीक-ठाक करना होगा. अपने रिज्यूम को अपडेट करें और जॉब सर्च इंजन्स पर अपलोड करें.
6. जॉब अलर्ट सेट करें: सारे काम करने के बाद जॉब अलर्ट सेट करें. जैसे ही कोई जॉब पोस्ट होगी, आपको बता अलर्ट के जरिए पता चल जाएगा.