Email आईडी लीक हुई है या नहीं, पल भर में ऐसे करें पता 

Email Leaked Or Not: यदि आपको लगता है कि आपकी मेल आईडी किसी डाटा लीक का शिकार हुई है या किस वेबसाइट से हुई है. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

Email Leaked Or Not: डाटा का लीक होना आज के समय में बेहद आम बात हो गई है. आए दिन हम सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरों को देखते और सुनते हैं. लीक हुए इन डाटा को बाद में डार्क वेब पर बेचा जाता है. 

 

  • यदि आप स्मार्टफोन यूजल करते हैं तो निश्चित तौर पर आपके पास एक ई-मेल आईडी होगी. ई-मेल आईडी का लीक होना बड़ा आम है. हालांकि आप कुछ ही पल में इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपकी मेल आईडी लीक हुई है या नहीं.

 

  • यदि आपको लगता है कि आपकी मेल आईडी किसी डाटा लीक का शिकार हुई है या किस वेबसाइट से हुई है. इसके लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

 

  • आपको मेल आईडी के डाटा लीक के बारे में जानने के लिए आपको  haveibeenpwned.com वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा. इस पर have i been pwned? लिखा होगा. 

 

  • अब इसके नीचे बने सर्च बार पर अपनी जीमेल आईडी को डालें और  pwned के बटन पर क्लिक करें. 

 

  • कुछ सेंकेंड के बाद आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा कि आपकी मेल आईडी लीक हुई है या नहीं हुई है. 

 

  • यदि आपकी ई-मेल आईडी लीक होगी तो पूरी स्क्रीन रेड हो जाएगी. यदि लीक नहीं होगी तो सामने लिखकर आएगा कि  "Good news – no pwnage found!"