menu-icon
India Daily

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए किसी भी इन 4 तरीकों से कर पाएंगे मैसेज

​​​​​​​WhatsApp Tips & Tricks: अगर आप WhatsApp पर किसी को मैसेज करना चाहते हैं लेकिन उसका नंबर सेव नहीं करना चाहते, तो यहां हम आपको 4 ऐसे आसान तरीका बताएंगे जिनके जरिए आप बिना नंबर सेव किए ही WhatsApp पर किसी को मैसेज भेज सकते है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
​​​​​​​WhatsApp Tips & Tricks
Courtesy: Freepik

WhatsApp Tips & Tricks: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग ऐप में से एक है. इसे दुनियाभर के अरबों लोग इस्तेमाल करते हैं. चाहे पर्सनल हो या प्रोफेशनल, इसे तरह तरह से इस्तेमाल किया जाता है. लोगों की निर्भरता इस पर पिछले कुछ समय में तेजी से बढ़ी है. जब भी आपको WhatsApp पर किसी मैसेज करना होता है तो आपको उसका नंबर पहले सेव करना पड़ता है. हालांकि, कई बार हम नंबर सेव करने से बचते हैं.

ऐसे में आपके दिमाग में एक सवाल जरूर आता होगा कि क्या कोई ऐसा तरीका है जिसके जरिए आप अपने फोन में नंबर सेव किए बिना ही उस नंबर को WhatsApp मैसेज भेज सकते हैं. अगर आपको नहीं पता है तो यहां हम आपको 4 तरीके बता रहे हैं जिनके जरिए ऐसा आसानी से किया जा सकता है.

बिना नंबर सेव किए WhatsApp पर मैसेज भेजने के 4 आसान तरीके:

1. WhatsApp Web का इस्तेमाल:

  • अपने कंप्यूटर पर कोई भी ब्राउजर ओपन करें.

  • फिर यूआरएल बार में https://wa.me/ टाइप करें, उसके बाद उस व्यक्ति का फोन नंबर डालें (कोड के बिना) जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं. उदाहरण: https://wa.me/1234567890

  • इसके बाद एंटर दबाएं. इससे व्हाट्सएप वेब खुलेगा और आप सीधे उस नंबर पर मैसेज भेज सकते हैं.

2. मोबाइल ब्राउजर का इस्तेमाल:

  • अपने स्मार्टफोन पर कोई भी ब्राउजर खोलें.

  • फिर यूआरएल बार में https://wa.me/ टाइप करें, उसके बाद उस व्यक्ति का फोन नंबर डालें. उदाहरण: https://wa.me/1234567890

  • इसे खोलने पर आप सीधे व्हाट्सऐप पर पहुंच जाएंगे और मैसेज भेज सकते हैं.

3. थर्ड-पार्टी ऐप्स:
कुछ थर्ड-पार्टी ऐप्स भी उपलब्ध हैं जो बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने की सुविधा देती हैं. हालांकि, इनका इस्तेमाल करते समय आपको प्राइवेसी का पूरा ख्याल रखना चाहिए.

4. चैट के जरिए:

  • सबसे पहले आपको WhatsApp पर जाना है और फिर + के आइकन पर टैप करें.

  • इसके बाद आपका अपना नाम लिस्ट में दिखाई देगा, इस पर टैप कर दें.

  • फिर चैट बॉक्स में वो नंबर डालें जिसे आप मैसेज करना चाहते हैं.

  • इस नंबर को सेंड करने के बाद चैट से इस नंबर पर क्लिक करें.

  • ऐसा करने पर बिना सेव किए ही वो नंबर WhatsApp चैट में ओपन हो जाएगा.