menu-icon
India Daily

गंगा में हरियाणा के युवक ने लगाया गोता, रील बनाते रहे दोस्त; वीडियो में देखें कैसे डूब कर हो गई दर्दनाक मौत

ऋषिकेश के गौ घाट पर हरियाणा के युवक की गंगा में डूबने से मौत, दोस्तों संग स्नान कर रहा था. एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें कर रही रेस्क्यू ऑपरेशन, प्रशासन ने जारी की सख्त चेतावनी.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Young Man Drowned In Ganga
Courtesy: social media

Young Man Drowned In Ganga: शनिवार शाम ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास स्थित गौ घाट पर एक दर्दनाक हादसा हुआ. हरियाणा के हिसार से आए प्रदीप ढाका (34) अपने चार दोस्तों के साथ गंगा स्नान कर रहा था, जब अचानक वह गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बह गया. घटना के बाद घाट पर हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. देर रात तक नदी में युवक की तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. रविवार सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है. प्रशासन ने हादसे के बाद गंगा किनारे नहाने और तैराकी पर सख्त चेतावनी जारी कर दी है. युवक के परिजनों को भी इस दुखद घटना की सूचना दे दी गई है.

प्राइवेट बैंक में कार्यरत था युवक

एसडीआरएफ इंचार्ज कविंद्र सजवाण ने बताया कि डूबा युवक प्रदीप ढाका, पुत्र सतबीर सिंह, हिसार (हरियाणा) का निवासी था और एक प्राइवेट बैंक में काम करता था. गंगा की तेज धारा के चलते अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है. कटापत्थर में यमुना नदी में डूबे युवक का शव बरामद.

देहरादून में भी दुखद हादसा

इसी तरह देहरादून के विकासनगर स्थित कटापत्थर क्षेत्र में भी एक युवक यमुना नदी में डूब गया. शनिवार शाम डाकपत्थर पुलिस चौकी से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नदी में डूब गया है. सूचना मिलते ही एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया. 

शव बरामद

एसडीआरएफ के उपनिरीक्षक सुरेश तोमर ने बताया कि रविवार को सर्च ऑपरेशन के दौरान युवक का शव बरामद कर लिया गया. डूबे युवक की पहचान अभिषेक (28 वर्ष), पुत्र शशि पाल, निवासी ग्राम छरबा, तहसील विकासनगर के रूप में हुई है. शव को आगे की कार्रवाई के लिए जिला पुलिस के हवाले कर दिया गया है.