menu-icon
India Daily

यमुनोत्री और गंगोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ; आज से चार धाम यात्रा का आगाज , जान लें कब-कब खुलेंगे कपाट

यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा आज से शुरु हो रही है. क्षय तृतीया का पवित्र दिन भी है, जो यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट पुनः खोलने का प्रतीक है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अनुसार, 20 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. 

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Yamunotri and Gangotri, Badrinath and Kedarnath; Start of Char Dham Yatra from today
Courtesy: Pinterest

Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा - चार पवित्र स्थलों, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा का आगाज आज यानि 30 अप्रैल, 2025 से शुरू हो रही है. यह अक्षय तृतीया का पवित्र दिन भी है, जो यमुनोत्री और गंगोत्री मंदिरों के कपाट पुनः खोलने का प्रतीक है. उत्तराखंड पर्यटन विभाग के अनुसार, 20 लाख से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया है. इनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. लेकिन अगर आप ऑनलाइन पंजीकरण कराने से चूक गए हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि तीर्थयात्रा के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण भी आज यानी 28 अप्रैल से शुरू हो गया है.

इस पवित्र यात्रा में शामिल होने के लिए परेशानी मुक्त तरीका सुनिश्चित करने के लिए हरिद्वार में 20 निःशुल्क पंजीकरण काउंटर बनाए गए हैं. एएनआई द्वारा एक्स पर शेयर किए गए एक वीडियो में, कई लोग काउंटर पर अपना पंजीकरण पूरा करने के लिए नज़र आए. चलिए जान लेते हैं कि सभी धाम के खुलने के तारीख क्या हैं.

आज से खुलने लगेंगे चारों धाम के कपाट 

यमुनोत्री धाम के कपाट 30 अप्रैल को खुलने वाले हैं, साथ ही गंगोत्री धाम के कपाट भी उसी दिन श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे. श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अनुसार, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई को और श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे.

चार धाम यात्रा के लिए तैयारियां

तीर्थयात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तैयारियां चल रही हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए यात्रा के महत्व पर जोर दिया और कहा कि सरकार सुरक्षित और सुचारू तीर्थयात्रा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थस्थलों में से एक

यात्रा से पहले बीकेटीसी के अधिकारी विभिन्न मंदिर स्थलों और सुविधाओं का निरीक्षण कर रहे हैं. चार धाम यात्रा, सबसे महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है, जिसमें यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं. यात्रा यमुनोत्री से शुरू होकर बद्रीनाथ में समाप्त होने वाले पारंपरिक दक्षिणावर्त मार्ग पर चलती है.