Uttarakhand: उत्तराखंड संस्कृत शिक्षा पूर्व मध्यमा (हाईस्कूल) और उत्तरमध्यमा द्वितीय (इंटरमीडिएट) वर्ष 2025 का रिजल्ट आज जारी हो सकता है. स्कृत शिक्षा के निदेशक डाॅ. आनंद भारद्वाज के अनुसार शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत माध्यमिक शिक्षा निदेशालय सभागार में परीक्षा के रिजल्ट को जारी कर सकते हैं. ऐसे में जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो रिजल्ट का ऐलान होने के बाद चेक कर सकते हैं.
उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 2025 घोषित करने की तिथि और समय की घोषणा करेगा. UBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट 19 अप्रैल को सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे. जिन छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था और उपस्थित हुए थे, वे अपना UBSE कक्षा 10, 12 का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट- ubse.uk.gov.in पर देख सकेंगे.
2024 में, कक्षा 10 और कक्षा 12 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमशः 89.14 प्रतिशत और 82.63 प्रतिशत था. 2024 में कक्षा 10 यूबीएसई परीक्षा में प्रियांशी रावत ने टॉप किया था. कक्षा 12 में शीर्ष स्थान दो लोगों - पीयूष खोलिया और कंचन जोशी ने साझा किया था.
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा 2024 में उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, 1,16,379 छात्र यूबीएसई कक्षा 10 के लिए और 94,768 छात्र यूबीएसई कक्षा 12 परीक्षा के लिए उपस्थित हुए. जो 1,200 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.
अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.