Uttarakhand: आज कल कुछ लोगों ने सड़क को रेसिंग ट्रैक समझ लिया है. वो गाड़ी लेकर घर से जब निकलते हैं तो पता नहीं होता है कि आज किसी मुलाकात मौत से हो जाएगी. हाई स्पीड में वो गाड़ी लेकर निकलते हैं और रास्ते में जो मिलती है उसे कुचल देते हैं. अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. ताजा मामला उत्तराखंड की देहरादून की है. दावा किया जा रहा है 65 वर्षीय लक्ष्मी गुनसोला जो देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में शादी के कार्ड बांटने जा रही थी.
एक तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर ने कुचल दिया. इस हादसे में महिला गाड़ी की चपेट में आते ही दम तोड़ देती है. कार चालक पकड़ा गया या नहीं इसकी कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है.
आपको बता दें कि पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे महिला खड़ी है लाल रंग की साड़ी में. हालांकि वीडियो में पूरी महिला नहीं दिख रही है. उसके सिर्फ घुटने तक वो दिख रही है. तभी अचानक ही एक तेज रफ्तार फॉर्चूनर के रुप में मौत आई. महिला को रौंदते हुए गुजर गई. महिला के ठीक आगे एक गाड़ी खड़ी थी. सोचिए रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि महिला के साथ-साथ वो गाड़ी भी लपेटे में आ गई. इतने झटके में ये सब हुआ कि सोचने और समझने का वक्त ही नहीं मिला किसी को.
High speed kills again in Dehradun💔
— Uttarakhandi (@UttarakhandGo) April 17, 2025
65 year old Laxmi Gunsola who was going to distribute wedding cards in Jollygrant area of Dehradun was crushed by an overspeeding Fortuner leading to her death.
What should be done with this driver? pic.twitter.com/iaiPjpJq7s
इस वीडियो के सामने आने के बाद जमकर लोगों का गूस्सा फूट पड़ा है. हालांकि मामले की जांच जारी है.